अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस की पत्नी उषा का चेन्नई से संबंध

चेन्नई, (वार्ता) वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पदभार ग्रहण करने वाले अमेरिका के मनोनीत उपराष्ट्रपति जे डी वेंस की पत्नी सुश्री उषा वेंस का चेन्नई प्रमुख संस्थान आईआईटी-मद्रास के साथ संबंध रहा है।

वह अमेरिका की दूसरी महिला बनने वाली पहली भारतीय मूल की महिला हैं। उनके पिता राधाकृष्णन आईआईटी-मद्रास के एम.टेक छात्र हैं। उनके दादा राम शास्त्री आईआईटी-मद्रास, चेन्नई में जब अस्तित्व में आया उस दौरान भौतिकी विभाग के पहले विभागाध्यक्ष थे।

आईआईटी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने तीन कार्यकालों में आईआईटी-मद्रास की सेवा की और उन्हें सब्जी उद्यान उगाने के लिए तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री बख्तवत्चलम से विशेष पुरस्कार भी प्राप्त हुए।

बाद में यह परिवार अमेरिका चला गया और सुश्री उषा ने मिस्टर वेंस से शादी कर ली और अमेरिका की दूसरी महिला बनी।

Next Post

तेजस शिरसे ने लक्जमबर्ग में 60 मीटर हर्डल्स का तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Tue Jan 21 , 2025
लक्जमबर्ग (वार्ता) भारतीय धावक तेजस शिरसे ने सीएमसीएम लक्जमबर्ग इंडोर मीटिंग 2025 में पुरुषों की 60 मीटर बाधा दौड़ एथलेटिक्स में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। तेजस शिरसे ने कोक स्पोर्ट सेंटर में रविवार को हुई अपनी हीट्स में 7.65 सेकेंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के […]

You May Like