लक्जमबर्ग (वार्ता) भारतीय धावक तेजस शिरसे ने सीएमसीएम लक्जमबर्ग इंडोर मीटिंग 2025 में पुरुषों की 60 मीटर बाधा दौड़ एथलेटिक्स में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
तेजस शिरसे ने कोक स्पोर्ट सेंटर में रविवार को हुई अपनी हीट्स में 7.65 सेकेंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने 2017 में सिद्धांत थिंगालया द्वारा बनाए गए 7.70 सेकेंड के पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
फाइनल में भी 22 वर्षीय भारतीय एथलीट ने अपनी हीट्स का समय दोहराया और संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। हालांकि, वह वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप 2025 के लिए निर्धारित क्वालीफाइंग मानक (7.57 सेकेंड) से सिर्फ 0.08 सेकेंड से चूक गए।
इस प्रतियोगिता में पोलैंड के जकुब स्ज़िमान्स्की ने 7.41 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। बेल्जियम के एली बकारी (7.55 सेकेंड) और पोलैंड के डेमियन च्जिकियर (7.60 सेकेंड) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
तेजस का इससे पहले 60 मीटर बाधा दौड़ में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 7.75 सेकेंड का था, जो उन्होंने पिछले साल फरवरी में ईरान के तेहरान में आयोजित एक एथलेटिक्स मीट में बनाया था। पिछले साल तेजस ने फिनलैंड के ज्यवेस्किला में वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर मीटिंग में पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में भी नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 21 से 23 मार्च तक चीन के नानजिंग में होगा। इस स्पर्धा में क्वालीफाइंग मानक पार करने पर तेजस को सीधे चैंपियनशिप में जगह मिल जाती।