बारिश के चलते निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन रही है, इसके अलावा कई रपट और पुलियाओं पर पानी बह रहा है। पुलियाओं पर पानी आ जाने से क ई गांवों में आवागमन बंद हो गया है, लोग जान जोखिम में डालकर पानी में से निकल रहे हैं। जिला मुख्यालय पर बादशाही पुल और महुपूरा रपट पर पानी आ गया है। 24 घंटे में जिले में 4 इंच के लगभग बारिश हुई है। शाजापुर शहर का एक मात्र पेयजल स्रोत चीलर डेम में भी अभी तक 7 फीट पानी आ गया है। पूरे साल इस पानी से शहर में पेयजल की आपूर्ति हो सकती है। इस डेम की भराव क्षमता 23 फीट है,डेम अब जो पानी आएंगा वह किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा। रविवार को भी सुबह से ही बारिश हो रही है। दिन भर बारिश हुई तो चीलर डेम में 10 फीट से अधिक पानी हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
पिछले 24 घंटों में 74.4 मि.मी. औसत वर्षा
सर्वाधिक वर्षा कालापीपल तहसील में 90.0 मि.मी. हुई
जिले में गत दिवस से आज प्रात: 8.00 बजे तक 74.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वर्षा तहसील कालापीपल में 90.0 मि.मी. हुई है। इसी तरह तहसील शाजापुर में 83.0 मि.मी., मो.बड़ोदिया में 76.0 मि.मी., शुजालपुर में 72.0 मि.मी., कालापीपल में 90.0 मि.मी., गुलाना में 65.0 मि.मी., पोलायकलां 50.0 मि.मी और अ. बड़ोदिया में 85.0 मि.मी वर्षा हुई है।