उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

प्योंगयांग, 30 मई (वार्ता) उत्तर कोरिया ने गुरुवार तड़के जापान सागर की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी जिससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया के इस कदम कड़ी निंदा की की है और अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया के साथ सहयोग की उम्मीद जताई है।

दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने दक्षिण कोरियाई संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि प्योंगयांग ने आज जापान सागर की ओर कुल 10 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

रिपोर्ट में जापानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरीं।

एनएचके ने श्री किशिदा के हवाले से कहा,“उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों का उल्लंघन करता है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। हम जानकारी एकत्र करने और निगरानी बनाए रखने का काम जारी रखेंगे। हमें अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाए रखने की उम्मीद है। ”

जापानी समाचार एजेंसी क्योडो ने दक्षिण की सेना के हवाले से बताया कि मिसाइलें समुद्र में गिरने से पहले लगभग 350 किलोमीटर (217 मील) की दूरी तय कर चुकी थीं।

Next Post

मुरैना खनन माफिया ने टी आई सिविल लाइन रामबाबू यादव को कुचलने का किया प्रयास

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना:  ट्रैक्टर से मारी टक्कर टी आई को आई गंभीर चोटें कमर एवं मुंह में लगी इंटरनल चोट, टी आई को किया गया जिला चिकित्सालय में भर्ती ग्वालियर किया जा रहा है रेफर Total 0 Shares Facebook […]

You May Like