सिंधु, चिराग-सात्विक लक्ष्य करेंगे भारतीय चुनौती की अगुवाई

नयी दिल्ली (वार्ता) ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन जकार्ता में मंगलवार से शुरू होने वाले इंडोनेशिया मास्टर्स 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।

महिला एकल विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु अपने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में वियतनाम की दुनिया की 32वें नंबर की खिलाड़ी गुयेन थ्यू लिन्ह से भिड़ेंगी। इसी के साथ महिला एकल वर्ग में आकर्षी कश्यप, अनुपमा उपाध्याय और रक्षिता रामराज भी एक्शन में नजर आएंगी।

लक्ष्य सेन अपने राउंड ऑफ 32 में जापान के ताकुमा ओबायाशी का सामना करेंगे।

प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज भी इंडोनेशिया मास्टर्स 2025 में पुरुष एकल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

पुरुष युगल स्पर्धा में, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी भारत की एकमात्र और सबसे बड़ी उम्मीद होगी। चिराग-सात्विक की जोड़ी अपने राउंड ऑफ 32 मैच में चीनी ताइपे के चेन झी-रे और लिन यू-चीह से भिड़ेगी।

महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रास्टो भारतीय जोड़ी पहले दौर में थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसाथापोर्नपार्न-सुकिता सुवाचाई से मुकाबला करेंगी।

मिश्रित युगल में तनीषा क्रास्टो ध्रुव कपिला के साथ इंडोनेशिया के अदनान मौलाना और इंदा काहया सारी जमील भिड़ेंगी।

Next Post

कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट में भावुक हुयी श्रेया घोषाल

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की जानीमानी पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट में भावुक हो गयी। श्रेया घोषाल ने 19 जनवरी को मुंबई में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में शामिल होने के बाद एक भावनात्मक अनुभव साझा […]

You May Like