46 नकली नोटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस
राजस्थान से खरीद कर लाया था, नकली नोट आरोपी
नव भारत न्यूज
इंदौर. लसूडिया पुलिस ने पांच सौ रुपए के नकली चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 46 पांच सौ के नकली नोट जब्त किए है. आरोपी राजस्थान के जोधपुर से नकली नोट खरीद कर लाया था. पुलिस आरोपी से उसके अन्य सदस्यों के बारे में पुछताछ कर रही है.
पुलिस उपायुक्त जोन 2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूडिया क्षेत्र में एक गिरोह हैं. पांच सौरुपए के नकली नोट चला रहे है. इस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम को गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाया था. पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी नकली नोट लेकर देवास नाका स्थित इत्वा तौल कांटे के पास खड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थान पर छापा मार कर वहां से आरोपी शुभम पिता मदन रजक को गिरफ्तार किया. शुभम लसूडिया थाना क्षेत्र की स्कीम नम्बर 136 में रहता है. पुलिस की टीम ने जब आरोपी शुभम की तलाशी ली तो उसके पास से पांच सौ के 46 नकली नोट जब्त किए. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन नकली नोटों को राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले उसके दोस्त महिपाल उर्फ मोहित बेड़ा से लेकर आया था, मोहित ने उसे यह नकली नोट आधी कीमत पर दिए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.