
० सीधी हास्पिटल के कार्यक्रम में सीधी विधायक रीती पाठक द्वारा उप मुख्यमंत्री को लेकर अपने उद्बोधन में सवालिया वक्तव्य के वायरल वीडियो से गर्माई सियासत
नवभारत न्यूज
सीधी 20 जनवरी। …यदि आप विकास पुरूष हैं तो मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये 7 करोड़ को पता लगायें। सीधी हास्पिटल के कार्यक्रम में सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को अड़े हाथों लेते हुए जो कहा उससे विंध्य की सियासत गर्मा गई है।उनके वक्तव्य का कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वीडियो वायरल किया जा रहा है
दरअसल सीधी हास्पिटल के कार्यक्रम में पधारे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री शुक्ल के मंच में उपस्थित होने के दौरान सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर आप विकास पुरूष हैं तो हम चाहते हैं कि रीवा से निकलकर विकास मेरे सीधी में भी करिये। जिला अस्पताल में चाहे डॉक्टर, स्टाफ, एक्यूपमेंट हो या अन्य चीजें हों उस 7 करोड़ की राशि जिसे उन्होंने विधायक बनते ही मुख्यमंत्री से मिलकर निकलवाये थे, जो स्वास्थ्य विभाग में गुम हो चुकी है। आप मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये 7 करोड़ का पता लगायें। सीधी विधायक श्रीमती पाठक ने मंच से ही उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पर 6-7 पत्रों का जवाब न देने का भी आरोप लगाया।
सीधी विधायक के गरम तेवरों से यह आभास हुआ कि सीधी के विकास की उपेक्षा हो रही है। खासतौर से जिला अस्पताल की बड़ी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। सीधी विधायक के उक्त उद्बोधन के बाद से जिले की सियासत भी गरमा गई है। सीधी विधायक द्वारा इंगित की गई समस्याओं की जानकारी जिलेवासियों तक पहुंचने के बाद से उनका समर्थन भी उनके साथ नजर आ रहा है।
००
जिला अस्पताल की स्थिति बहुत ही दयनीय है
जिला अस्पताल सीधी की बदहाली को लेकर सीधी विधायक रीती पाठक आरंभ से ही प्रदेश स्तर तक पहल कर रहीं हैं कि यहां कमी दूर हो जाए। जिला अस्पताल की स्थिति बहुत ही दयनीय है यह बात किसी से छिपी नहीं है। एक बार जो भी परिजन अपने मरीज को लेकर जिला अस्पताल जाते हैं उनके समक्ष यह सच्चाई उजागर हो जाती है कि यहां मूलभूत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं को पाने के लिये भी काफी भटकना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां डॉक्टरों की भारी कमी है। मेडिकल जैसे महत्वपूर्ण विभाग के डॉक्टर तक यहां महीनों से नहीं हैं
