जबलपुर। गोरखपुर पुलिस ने रामपुर पंचशील नगर पहाड़ी जंगल नया गांव में वारदात करने घूम रहे बदमाश को पकड़ने पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने दौड़ लगी दी। गिरते पड़ते हुये गड्ढे में गिर गया जिससे उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मयूर बाल्मीक निवासी रामपुर आजाद चौक का अपने हाथ में सुअरमार बम लिये रामपुर पंचशील नगर पहाड़ी जंगल नया गांव की ओर गया है जो कोई अपराध करने की फिराक में है। सूचना पर दबिश दी गई जहां युवक हाथ में एक थैला लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा गिरते पड़ते हुये गडडे में गिर गया जिसे दोनो पैर कान, शरीर में चोटें आ गयीं घेराबंदी कर मयूर बाल्मीक 24 वर्ष निवासी रामपुर को पकड़ा गया, जो पन्नी में 2 सुअरमार बम , जेब में एक गुप्तीनुमा हथियार रखे मिला आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
दस अपराध हैं दर्ज-
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध मारपीट, आम्र्स एक्ट आदि के 10 अपराध पूर्व से दर्ज है।