सुसाइड नोट में लिखे कर्जदारों के नाम, पुलिस जांच में जुटी
इंदौर: गांधी नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पहले जहर खाया फिर खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया. आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु की.गांधी नगर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय अर्जुन सोलंकी की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. अर्जुन मुल रुप से का रहने वाला था. आलोट में अर्जुन रिक्शा चलाता था.
घटना की जानकारी मृतक अर्जुन की आठ साल की बेटी ईशिका ने आसपास के लोगों को दी थी. इस पर लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. मृतक अर्जुन के भाई महेश ने पुलिस को बताया कि अर्जुन आनलाइन गेमिंग का शिकार हो गया था. जिसके चलते उस पर दस लाख से ज्यादा का कर्ज हो गया था. जिसके चलते वह आलोट से इंदौर आ गया और यहां पर सिक्योरिटी गार्ड का काम करने लगा. मगर उसकी आन लाईन गेमिंग की लत नहीं छूटी. जिसके चलते उस पर यहां पर लाखों रुपए का कर्ज हो गया था. जिसके चलते कर्जदार लगातार उस पर रकम लौटाने का दबाव बना रहे थे. ऐसे में वह लगातार मानसिक तनाव में रहने लगा था.
पहले भी की थी कोशिश
मृतक के भाई महेश का कहना है कि अर्जुन ने दो माह पहले भी सुसाइड करने की कोशिश की थी, मगर जब वह बच गया था. आज भी उसने पहले घर में कोई जहरीला पदार्थ खाया, फिर उसकी आठ साल की बेटी ईशिका को घर के बाहर भेज कर दरवाजा लगा लिया था. जिस पर ईशिका जोर जोर से रोने लगी थी. आसपास के लोगों ने आकर देखा तो अर्जुन घायल अवस्था में पढ़ा हुआ था. जिसे वह लेकर अस्पताल पहुंचे. मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है