महाकुंभ में शामिल होने के लिये प्रयागराज जायेंगे शाह

नयी दिल्ली,18 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने के लिये प्रयागराज जा सकते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री शाह 28 या 29 जनवरी को प्रयागराज जा सकते हैं। सूत्र ने कहा, “श्री शाह का मानना है कि महाकुंभ हम सभी केे जीवन में बड़े सौभाग्य से आया है। यह ऐसा महाकुंभ है, जो 144 साल बाद आया है। इसलिये वह इसमें शामिल होना चाहते हैं। ”

सूत्रों के मुताबिक श्री शाह के प्रयागराज दौरे के लेकर तैयारियां चल रही है। उम्मीद है कि वह (श्री शाह) 28 या 29 जनवरी को प्रयागराज जायेंगे।

गौरतलब है कि आस्था, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के प्रतीक महाकुंभ में इस वक्त श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। तेरह जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

 

Next Post

कर्ज मिलने के स्रोत बतायें सिसोदिया: भाजपा

Sat Jan 18 , 2025
नयी दिल्ली 18 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से चुनाव हलाफनामे में दायर कर्ज के आंकड़े पर सवाल उठाये हैं और उनसे असामान्य आय और कर्ज मिलने के स्रोत को लेकर स्पष्टीकरण देने के मांग की है। भाजपा ने […]

You May Like