माता सीता की दिव्य यात्रा को निभाना भावनात्मक और समृद्ध अनुभव रहा है : प्राची बंसल

मुंबई, (वार्ता) सोनी सब के शो ‘श्रीमद् रामायण’ में माता सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्राची बंसल का कहना है कि उनके लिये माता सीता की दिव्य यात्रा को निभाना भावनात्मक और समृद्ध अनुभव रहा है ।

सोनी सब का शो ‘श्रीमद् रामायण’ श्री श्रीराम (सुजय रेउ) और माता सीता (प्राची बंसल) की पवित्र और शाश्वत गाथा को गहन भावनाओं और श्रद्धा के साथ जीवंत बना रहा है।

आगामी एपिसोड्स में सहस्त्रमुख रावण (प्रनीत भट्ट) के प्रभाव में एक शक्तिशाली राक्षस अयोध्या के लोगों के मन में शंका के बीज बो देता है, जिससे वे माता सीता की पवित्रता पर प्रश्न उठाने लगते हैं। श्री राम इन मांगों के खिलाफ मजबूती से खड़े रहते हैं, लेकिन परिस्थितियों के दबाव के कारण, उन्हें भगवान हनुमान (निर्भय वाधवा) को एक हृदयविदारक संदेश देने का दायित्व सौंपना पड़ता है,कि माता सीता को अग्नि परीक्षा देनी होगी। भगवान राम आशा करते हैं कि माता सीता कभी भी ऐसा निर्णय नहीं लेंगी जो उन्हें अलग कर दे। हालांकि, मजबूत सकल्प के साथ माता सीता एक दिव्य निर्णय लेती है- यह एक ऐसा निर्णय है जो उनकी धरती की गोद में वापसी की ओर जाती है, यह उनकी यात्रा को मजबूत और अध्यात्मिक निष्कर्ष की ओर ले जाता है।इस भावनात्मक क्षण में, श्री राम अत्यंत दुखी हो जाते हैं और माता सीता को रोकने का हर संभव प्रयास करते हैं। लेकिन जैसे ही भावनाएं चरम पर पहुंचती हैं, स्वयं देवता प्रकट होकर उन्हें शांत करने का प्रयास करते हैं।

प्राची बंसल ने कहा,बार-बार अपनी पवित्रता सिद्ध करने के बाद माता सीता यह निर्णय लेती हैं कि अब उनकी नश्वर यात्रा समाप्त होनी चाहिए। अपनी संपूर्ण दिव्यता के साथ, वह उसी धरती की गोद में लौटने का चयन करती हैं, जहां से वह आई थीं। इस शो का हिस्सा बनना और माता सीता की इस दिव्य यात्रा को निभाना मेरे लिए एक भावनात्मक और समृद्ध अनुभव रहा है।

सोनी सब का शो ‘श्रीमद् रामायण’ हर सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे प्रसारित होता है।

Next Post

शर्वरी ने समंदर किनारे दिया शानदार मंडे मोटिवेशन

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी ने समंदर किनारे शानदार मंडे मोटिवेशन दिया है। शर्वरी ने एक बार फिर अपने जबरदस्त फिटनेस रूटीन से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वह हमेशा अपने मंडे मोटिवेशन पोस्ट्स से लोगों […]

You May Like