शर्वरी ने समंदर किनारे दिया शानदार मंडे मोटिवेशन

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी ने समंदर किनारे शानदार मंडे मोटिवेशन दिया है।

शर्वरी ने एक बार फिर अपने जबरदस्त फिटनेस रूटीन से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वह हमेशा अपने मंडे मोटिवेशन पोस्ट्स से लोगों को प्रेरित करती हैं और इस बार उन्होंने बीच पर टायर फ्लिप करके अपनी शानदार फिटनेस का प्रदर्शन किया। वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की आगामी फिल्म अल्फा के अगले एक्शन शेड्यूल से पहले वह खुद को पूरी तरह से तैयार कर रही हैं।

वर्ष 2024 पूरी तरह से शर्वरी के नाम रहा है। वह अब बॉलीवुड की सबसे चर्चित और डिमांड में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं! मुंज्या जैसी 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया, जिसमें उनका गाना तरस ग्लोबल हिट साबित हुआ। इसके अलावा, महाराज की शानदार स्ट्रीमिंग सक्सेस और इंटेंस एक्शन-थ्रिलर वेदा में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

शर्वरी की नई मंडे मोटिवेशन तस्वीरों में उनका बीच पर किया गया टायर फ्लिप वर्कआउट सभी को हैरान कर रहा है। उनकी सिक्स-पैक एब्स और टोन्ड बॉडी देखकर फैंस दंग रह गए हैं!इस पोस्ट के लिए उन्होंने मज़ेदार कैप्शन दिया।अच्छे बीच वर्कआउट से कभी थकान महसूस नहीं होती। #मंडे मोटिवेशन

शर्वरी फिल्म अल्फा में आलिया भट्ट के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। द रेलवे मैन फेम शिव रवैलनिर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

Next Post

पारुल गुलाटी बनीं ‘डोनाली’ का हिस्सा, डकैती करते आएंगी नज़र

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) अभिनेत्री पारुल गुलाटी सिरीज़ डोनाली में काम करती नजर आयेंगी। पारुल गुलाटी जल्द ही दर्शकों को अपने नए पीरियड ड्रामा डोनाली में एक दमदार अवतार में नज़र आएंगी। इस सिरीज़ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर ई. […]

You May Like