*प्रभारी मंत्री सिलावट ने एएनएम को बांटे टेबलेट*
ग्वालियर। जिले की एएनएम को अब एचएमआईएस, आईएचआईपी, अनमोल एप और पोर्टलों पर एंट्री करने में परेशानी नहीं होगी। इसके लिए प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ व संयुक्त एएनएम एसोसिएशन की अध्यक्ष विमलेश शर्मा की मौजूदगी में पांच टेबलेट वितरित किए।
दरअसल जिले की एएनएम ने बीते माह यह कहते हुए हड़ताल कर दी थी कि उनसे गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पंजीयन व टीकाकरण के नाम दर्ज कराने के लिए कहा जाता है, लेकिन उन्हें टेबलेट नहीं दिए गए हैं। जो टेबलेट दिए गए थे वे खराब थे जिन्हें वह वापस कर चुकी हैं। इसलिए जब तक नए टेबलेट नहीं दिलाए जाते हैं तब तक वह काम नहीं करेंगी। इस मामले को लेकर संयुक्त एएनएम एसोसिएशन की अध्यक्ष विमलेश शर्मा के नेतृत्व में जिले की एएनएम के कहने पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ की मध्यस्थता में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव के साथ बैठक कर एएनएम की हड़ताल समाप्त कराई थी। तब सीएमएचओ ने कहा था कि वह टेबलेट शासन से उपलब्ध कराने के लिए भोपाल जाकर अधिकारियों से बात करेंगे। सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से 180 टेबलेट मिले हैं, अभी पांच एएनएम को टेबलेट वितरित किए हैं। बाकी 175 शीघ्र ही बांटे जायेंगे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ. प्रबल प्रताप सिंह एवं संयुक्त एएनएम एसोसिएशन की अध्यक्ष विमलेश शर्मा मौजूद थीं।
इनको वितरित किए टेबलेट
जिन एएनएम को टेबलेट वितरित किए गए हैं, उनमें राधा राठौर एएनएम पीएचई कॉलोनी वार्ड 8, शारदा मौर्य सी.डी. दुल्लपुर वार्ड 21, किरन यादव एएनएम यूपीएचसी वार्ड 60, रूकमणी दौने लधेड़ी वार्ड 5 एवं रसना परिहार पीएचई कॉलोनी वार्ड 7 शामिल थीं।