सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार

रायपुर 18 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के एक संदेही को शनिवार को गिरफ्तार किया।

हमला आरोपी को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी आकाश कन्नौजिया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठकर सफर कर रहा था। मुंबई पुलिस की ओर से भेजे गए, फोटो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई है।

आज रात आठ बजे मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंचेगी। मुंबई पुलिस ने संदेही का एक मोबाइल नंबर शेयर किया था वह नंबर डोंगरगढ़ के किसी राजेंद्र के नाम पर रजिस्टर्ड है।

गौरतलब है कि बुधवार देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर में घुसे एक युवक ने हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में उपचाराधीन है और डॉक्टरों ने शनिवार को बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है तथा उन्हें अगले दो या तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

बॉलीवुड अभिनेता पर बांद्रा स्थित उनके आवास में घुसकर एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला कर दिया था, उन्हें रीढ़ की हड्डी सहित कई हिस्सों में चोटें आईं थीं।

सैफ की आपातकालीन सर्जरी की गई है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से हटाकर विशेष वार्ड में रखा गया है तथा डॉक्टरों का एक पैनल लगातार उनकी निगरानी कर रहा है।

इस बीच हमलावर अभी भी फरार है और मुंबई पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 20 टीमें गठित की हैं। पुलिस शुक्रवार को एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए लायी थी, हालांकि पांच घंटे की पूछताछ के बाद सबूतों के अभाव में उसे छोड़ दिया गया।

ताजा घटनाक्रम के अनुसार शहर पुलिस ने प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मुख्य आरोपी को दादर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल कवर खरीदते समय देखा। पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच पायी है।

 

 

Next Post

‘जब तक बाइडेन निश्चित आश्वासन नहीं देते, टिकटॉक बंद रहेगा’

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लॉस एंजिल्स 18 जनवरी (वार्ता) टिकटॉक ने घोषणा की है कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ‘निश्चित’ आश्वासन नहीं देते, तो उसे रविवार को अमेरिका में 17 करोड़ उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी सेवाएं बंद करने के […]

You May Like

मनोरंजन