
जिले के 130 ग्रामों के 1130 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया प्रॉपर्टी करोड़ो का वितरण किया
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 18 जनवरी। हितग्राहियों को स्वामित्व योजना कार्ड वितरण समारोह जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के मुख्य अतिथि एवं सिंगरौली विधायक राम निवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह के मौजूद रहे।
समारोह में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुयें राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण अहिरवार ने कहा कि सबका साथ सबका विकास को मूलमंत्र मानकर समाज के सभी वर्गों के लिए सरकार योजनाएं ला रही है ताकि समाज के सभी वर्गो का समुचित विकास हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि गांव का कोई भी गरीब बिना मकान, भू-अधिकार के नही रहेगा। इसी संकल्प को साकर करने के लिए आज प्रधानमंत्री गांव के गरीबो को स्वामित्व योजना के तहत भू-स्वामी बनाने का अधिकार प्रदान कर रहे हंै। उन्होने कहा कि मुझे आनंद का अनुभव हो रहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा आज से सिंगरौली जिले के 130 ग्रामों के 1130 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी करोड़ो का वितरण किया गया। राज्य मंत्री अहिरवार ने कहा कि जिले के विकास के लिए राज्य सरकार कई कार्य कर रही है। जिनमे माइनिंग कॉलेज व मेडिकल कॉलेज की स्थापना जिले के लिए सबसे बड़ी सौगात है। वही कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को सिंगरौली के विधायक एवं देवसर के विधायक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान एवं नशामुक्ति की शपथ ली गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से हितग्राहियों सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों के द्वारा देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत चितरंगी की अध्यक्ष सिया दुलारी, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर नंदन तिवारी, अरविंद द्विवेदी, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, केके कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद रहे।
मझरे टोलो में स्थित घरों तक बिजली पहुंचाई जा रही है
वन राज्य मंत्री ने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए सीएम राईज विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा रहा है। वही विद्युतीकरण करके जिले के दूरस्थ मझरे टोलो में स्थित घरों तक बिजली पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा विगत माह में रीवा जिले में आायेजित इन्वेस्टर मीट के माध्यम से रोजगार बढ़ाने एवं युवाओं को रोजगार दिलाने की पहल भी की जा रही है। वंचित वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए कच्चे से पक्के मकान बनाना। साथ ही गरीबो को देश के बड़े अस्पतालो में गंभीर बिमारियो को ईलाज हो सके इसके लिए आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से 5 लाख रूपये नि:शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। संपत्ति कार्ड के माध्यम से गरीब पिछड़े आदिवासी पारिवारिक परिवारों को आर्थिक गतिविधि करने के लिए रास्ते खुले है।
सरई में 69 भू-स्वामित्व योजना का मिला पट्टा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शनिवार को वेब कास्टिंग के माध्यम से सभी भारतवासियों को स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई साथ ही स्वामित्व का अधिकार प्रदाय किया गया। ग्रामीण भारत को भू-स्वामित्व अधिकार प्रदाय किया जाकर सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाया गया। भारत सरकार की जनहितकारी भू-स्वामित्व योजना के तहत शासकीय आबादी भूमियों पर मकान बनाकर रहने वाले आमजन को भू-अधिकार स्वामित्व के पट्टे प्रदाय किए गए। तहसीलदार सरई के निर्देशन में तहसील सरई अंतर्गत ग्राम साजापानी, गोड़बहरा, सराटोला, महरैल, झुरहानार, बेलगांव, गौरवानी, नयाटोला, भलयाटोला, दुधमनिया, झारा, गजाईगांव, जोबा, बरका, महुली इस तरह से कुल 22 ग्रामों में 69 भू-स्वामित्व योजना के पट्टों का वितरण कराया गया।
