सिंगरौली की निधि के सिर सजा मिस इंडिया का ताज

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में चुनी गई विजेता

्रनवभारत न्यूज

सिंगरौली 18 जनवरी। जिले के मोरवा स्थित भूसा मोड़ निवासी निधि तिवारी ने इस बार उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद युवा महोत्सव में आयोजित 21वीं ब्यूटी विथ ब्रेन प्रतियोगिता जीतकर मिस इण्डिया का खिताब अपने नाम किया। गौरतलब है कि बीते वर्ष भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी रही निधि तिवारी को मिस प्रिटी इण्डिया के खिताब से नवाजा गया था।

इस बार आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही। जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव व वरिष्ठ सपा नेता डॉ. नवल किशोर साकिया ने उन्हें क्राउन पहनाकर, विजेता की शील्ड, प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। बीते 16 जनवरी को हुए इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश के कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, फर्रूखाबाद, ईटावा सहित अन्य जिले से भी प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचे थे। वही मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से पहुंची निधि तिवारी ने इन प्रतिभागियों के बीच अपनी जगह बनाते हुए खिताब अपने नाम किया।

बड़े पर्दे पर काम समेत बिग बॉस में जाना निधि का सपना

लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक में अपने नृत्य कला का जलवा बिखेरती निधि का सपना बड़े पर्दे पर काम करने के साथ बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लेने का है। गौरतलब है की 3 लाख 65 हजार सब्सक्राइबर के साथ इन्होंने इंस्टाग्राम में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि लगातार जिम करते हुए एवं स्ट्रिक्ट डाइट मेंटेन कर उन्होंने इस बार इस प्रतियोगिता को जीता है। वही वह आगे भी मिस इण्डिया कॉन्टैक्ट में पहुंचने की तैयारी में जुटी रहेंगी। ताकि बड़े पर्दे पर जाने का उनका सपना साकार हो सके।

Next Post

समाज के सभी वर्गो के लिए सरकार संचालित कर ही है योजनाएं: दिलीप

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिले के 130 ग्रामों के 1130 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया प्रॉपर्टी करोड़ो का वितरण किया नवभारत न्यूज सिंगरौली 18 जनवरी। हितग्राहियों को स्वामित्व योजना कार्ड वितरण समारोह जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का […]

You May Like