सतना: लोकसभा द्वारा गठित ओबीसी वेल्फेयर कमेटी की अध्ययन समिति ने कमेटी के चेयरमैन व सतना सांसद गणेश सिंह के नेतृत्व में उड़ीसा के बाद शुक्रवार को कोलकाता पहुंची जहां कोयला मंत्रालय एवं ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल )के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधित्व और उनके कल्याण के संबंध में उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तृत परिचर्चा एवं विमर्श किया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष गणेश सिंह ने कोयला मंत्रालय व ईसीएल के अधिकारियों से चर्चा कर ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में ओबीसी वर्ग की भागीदारी रोजगार में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।