माले की एक-एक पंखुड़ी कार्यकर्ताओं के परिश्रम को समर्पित: देव कुमार

नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष का हुआ शानदार अभिनंदन

नवभारत न्यूज

सीधी 17 जनवरी। पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक बार पुन: भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में सेवा का अवसर मिला है। मुझे पहनाई गई प्रत्येक माले की एक-एक पंखुड़ी पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को समर्पित है।

प्रत्येक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत, लगन एवं निष्ठा से पुन: भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होकर आपके समक्ष हूं। चारों विधानसभा और लोकसभा की विजयश्री का लक्ष्य होगा। हारे हुए बूथो पर विजयश्री अर्जित करते हुए, शत प्रतिशत बूथ जीतने का विजन है। उक्त आशय के विचार भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने पार्टी कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद डॉ.राजेश मिश्रा, सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक की विशिष्ट उपस्थिति में कहीं। नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने कहा कि मैं आजीवन पार्टी का कार्यकर्ता रहना चाहता हूं क्योंकि अध्यक्षी आती जाती रहती है। आगे आने वाले समय में सभी प्रकार के चुनाव को जितना हमारा प्रमुख लक्ष्य होगा।

लोकसभा सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान को बधाई देते हुए कार्यकाल के यशस्वी और तेजस्वी होने की कामना की। सांसद ने कहा कि वह मेरे लिए शुभंकर अध्यक्ष हैं जिनके कार्यकाल में मैं लोकसभा संसदीय क्षेत्र का सांसद बना। पार्टी कार्यालय के नवीन भवन के संदर्भ में श्री मिश्रा ने कहा कि यथा योग्य पार्टी कार्यालय निर्माण के लिए सहयोग करूंगा। जिसका उपस्थित जन समुदाय ने भारत माता के उद्घोष के साथ अभिनंदन किया। सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान के निर्वाचित होने की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन की रीति नीति एवं पार्टी की कार्य पद्धति से नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान संगठन को आगे बढ़ाएंगे। पार्टी का निर्णय शानदार और ऐतिहासिक है। श्रीमती पाठक ने पार्टी कार्यालय के लिए पहल करने के साथ ही भवन निर्माण के लिए आरंभिक तौर पर 2 लाख की राशि देने का देने की घोषणा की। सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि आपका कार्यकाल ऐतिहासिक और स्वर्णिम हो, यही ईश्वर से प्रार्थना है। अभिनंदन समारोह को पूर्व जिला अध्यक्ष के.के.तिवारी, बृजबिहारी लाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता यदुनाथ सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू, हीराबाई सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष रामकुमार साहू, अंजू पाठक, नीलम पाण्डेय, मोती लाल पटेल, अमलेश्वर चतुर्वेदी, निशांत मिश्रा, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लोरिक प्रसाद यादव, सूबेदार यादव, राकेश मौर्य ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री शुभम जायसवाल आदि उपस्थित रहे। स्वागत भाषण जिला उपाध्यक्ष अनिल पाण्डेय ने किया।

००

निकला शानदार काफिला, हुआ अभिनंदन

नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान के निज निवास जमोड़ी से गाज-बाजे के साथ दर्जनों वाहनों के काफिले से युक्त जगह-जगह स्वागत उपरांत पार्टी कार्यालय पहुंचा। श्री चौहान का शानदार आतिशबाजी पुष्प माला एवं पुष्प गुच्छ द्वारा शानदार और ऐतिहासिक स्वागत हुआ। वरिष्ठ संविदाकार एवं समाजसेवी योगेंद्र सिंह सहब्बू और भानू पाण्डेय की अगुवाई में महाविद्यालय एवं करौंदिया में शानदार अभिनंदन आयोजित हुआ। इस दौरान काफिले में शामिल सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी का उत्साह देखते ही बन रहा था। भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देव कुमार सिंह जिंदाबाद के लगे नारे।

००

जताया वरिष्ठों के प्रति आभार

नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा, प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक शरदेन्दू तिवारी, सांसद डॉ.राजेश मिश्रा, विधायक श्रीमती रीती पाठक, विश्वामित्र पाठक, कुंवर सिंह टेकाम एवं निर्वाचन अधिकारी लोकेन्द्र पाराशर के साथ-साथ निर्वाचन कार्य में लगी टोली और निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के प्रति दोनों हाथ जोडक़र आभार ज्ञापित किया है।

०००००००००००

Next Post

बिना ड्राइंग हो रहा नाली का निर्माण, आयुक्त से शिकायत

Fri Jan 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नगर निगम अधिकारियों की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे वार्डवासी नवभारत न्यूज रीवा, 17 जनवरी, नगर निगम इन दिनो कई मोहल्लो में गन्दगी पानी को नाले में गिराने के लिये नालियों का निर्माण करा रहा है. लाखों […]

You May Like