नवभारत न्यूज
रीवा, 17 जनवरी, गढ़ थाना अन्तर्गत घूमा मोड़ के पास यात्रियो से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमे पांच यात्री घायल हुए है, जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र त्योंथर में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद सडक़ में जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को सडक़ से किनारे हटाया.
बताया गया है कि पूजा ट्रेवल्स की बस क्रमांक यूपी 70 जीटी 8899 स्लीपर कोच यात्रियो को लेकर जौनपुर से नागपुर जा रही थी और जैसे ही घूमा कटरा के पास पहुंची तभी चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस में 30 यात्री सवार थे पांच घायल हुए है, शेष यात्री सुरक्षित है. कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नही हुआ, पांच यात्री को चोटे आई थी, जिन्हे त्योंथर अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.