पांच हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिये मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा

रीवा:उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली के एक सचिव को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा की टीम ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया. आरोपी ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में पांच हजार की रिश्वत मांगी थी. आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.प्राप्त जानकारी के मुताबिक पठारीकला निवासी नत्थू लाल बैगा द्वारा लोकायुक्त एसपी कार्यालय रीवा में शिकायत की गई थी कि उनके पुत्र स्व0 राजकुमार बैगा की आकाशीय बिजली गिरने से 27 मार्च 2019 को मौत हो गई थी. जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये ग्राम पंचायत पठारीकला के सचिव रामू सोनी द्वारा पांच हजार की रिश्वत मांगी जा रही है.

एसपी ने शिकायत का सत्यापन कराया तो मामला सही पाया गया. जिसके बाद आरोपी को रंगे हाथ पकडऩे टीम गठित की गई. आरोपी पंचायत सचिव ने शिकायतकर्ता को पांच हजार लेकर पुराना बस स्टैण्ड के सामने उमरिया में बुलाया था. शाम को जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत के पांच हजार आरोपी को दिये उसी समय लोकायुक्त की टीम ने धरदबोचा. अचानक हुई कार्यवाही से हडकम्प मच गया. आरोपी पंचायत सचिव रामू सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. कार्यवाही निरीक्षक जियाउल हक के नेतृत्व में की गई, साथ में 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही.
आरोपी को शिकायतकर्ता पर नही आई दया
शिकायतकर्ता नत्थू लाल बैगा के पुत्र की मौत होने के बाद लगातार मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये पंचायत सचिव के चक्कर काट रहा था. पैसे नही थे बार-बार प्रार्थना करने के बाद भी आरोपी का दिल नही पसीजा. पांच हजार रूपये के बगैर प्रमाण पत्र बनाने के लिये तैयार नही था. थक हार कर शिकायकर्ता लोकायुक्त कार्यालय शिकायत करने पहुंचा और आरोपी को रंगे हाथ ट्रेप कराया.
दो सचिव रिश्वत लेते पकड़े गए है: प्रभारी एसपी लोकायुक्त
उमरिया जिले में दो अलग-अलग मामलो में ग्राम पंचायत सचिव रिश्वत लेते हुए पकड़े गए है. लोकायुक्त रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार उमरिया जिले में मंगलवार को लगातार दो कार्यवाही की गई है. रिश्वत लेते हुए दो ग्राम पंचायत सचिवो को गिरफ्तार किया गया है. एक सचिव को 10 हजार लेते और दूसरे को पांच हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया गया है. जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है

Next Post

पुलिस अधीक्षक ने की साप्ताहिक जन सुनवाई,सुनी शिकायतें

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीधी : आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आज मंगलवार दिनांक 14 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जन सुनवाई की गयी। जन […]

You May Like

मनोरंजन