जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत मानेगांव निवासी एक मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले में मृतिका के परिजनों ने घर से लगी पोल्ट्री फार्म को बच्ची की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि पोल्ट्री फार्म अवैध रूप से संचालित होती है और यहां गंदगी होती है जिसकी शिकायतें संबंधित अधिकारियों को की गई परंतु उन्होंने फार्म संचालक पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। परिजनों का आरोप है कि पोल्ट्री फार्म की गंदगी से ही उसकी बच्ची बीमार हुई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मानेगांव इंदिरा आवास कॉलोनी निवासी आनंद बेन की आठ साल की बेटी आकांक्षा बेन की बेटी की तबियत खराब चल रही थी जिसने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप रहा कि घर के पास गोपाल गुप्ता अवैध पोल्ट्री फार्म बना रखा है जहां से निकलने वाली गंदगी के चलते ही उनकी बेटी बीमार हुई जो अब इस दुनिया में नहीं रही। परिजनों ने मामले में संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।