विरोधी ताकतें मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैला रही हैं: मान

चौके (बठिंडा) 23 सितंबर (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को कहा कि राज्य की शांति, प्रगति और समृद्धि से ईर्ष्या करने वाले लोग विकास को पटरी से उतारने के लिए उनके बारे में झूठी अफवाहें फैला रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आज यहां राज्य को 30 नये आम आदमी क्लीनिक समर्पित करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य की खुशहाली और लोगों की खुशहाली के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक नेता इन बातों को पचा नहीं पा रहे हैं, जिस कारण वे बार-बार उनके खिलाफ निराधार जहर उगल रहे हैं।

श्री मान ने कहा कि उनके पूर्ववर्तियों ने कभी राज्य या लोगों की चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि इन घमंडी नेताओं ने राज्य के लिए काम करने की बजाय हमेशा अपने परिवार और निहित स्वार्थों को ही महत्व दिया। उन्होने कहा कि पारंपरिक पार्टियां उनसे ईर्ष्या करती हैं, क्योंकि वह एक आम परिवार से हैं। ये नेता मानते हैं कि राज्य पर शासन करना उनका दैवीय अधिकार है, जिसके कारण वे यह पचा नहीं पा रहे हैं कि एक आम आदमी राज्य को कुशलता से चला रहा है।

अपने पूर्ववर्तियों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नेताओं ने अपने पद का दुरुपयोग करके अपार संपत्ति अर्जित करके बड़े-बड़े महल बनाए हैं। उन्होंने कहा कि इन आलीशान महलों की दीवारें ऊंची हैं और लोगों के लिए दरवाजे आमतौर पर बंद रहते हैं। अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की कमान संभालने के बावजूद पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्य की बुनियादी भौगोलिक स्थिति से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सब कुछ तो छोड़िए, सुखबीर को कद्दू और लौकी के बीच का बुनियादी अंतर भी नहीं पता।

श्री मान ने कहा कि सरकार ने पारदर्शी तरीके से युवाओं को 44000 से अधिक नौकरियां दी हैं, जिससे विदेश चले गए युवा नौकरी पाने के लिए राज्य में वापस आ रहे हैं। राज्य के शिक्षण संस्थानों में युवाओं के दाखिले में भारी वृद्धि देखी गई है। राज्य सरकार ने 1080 करोड़ रुपये की लागत से गोइंदवाल बिजली संयंत्र खरीदकर सफलता की नई कहानी लिखी है, जो पहले एक निजी कंपनी जीवीके पावर पावर के स्वामित्व में थी। उन्होने कहा कि पंजाब को आवंटित पचवाड़ा कोयला खदान से कोयले का उपयोग केवल सरकारी बिजली संयंत्रों के लिए किया जा सकता है, इसलिए इस बिजली संयंत्र की खरीद से इस कोयले का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जा सकेगा, ताकि राज्य के हर क्षेत्र को बिजली प्रदान की जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने चालू धान सीजन के दौरान सिंचाई के लिए किसानों को नहरी पानी उपलब्ध कराने का एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को सीजन के दौरान नहरी पानी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करके घटते भूजल स्तर को रोकना है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व और संतोष की बात है कि आज 72 प्रतिशत नहरी पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा रहा है। मान ने कहा कि नई कंडी नहर का निर्माण किया जा रहा है, जिससे 11,000 एकड़ भूमि को लाभ मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि धार कलां में 206 मेगावाट का बांध बनाया जा रहा है।

श्री मान ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार उनकी सरकार ने राज्य में मालवा नहर के निर्माण का काम शुरू किया है। लगभग 150 किलोमीटर लंबी यह नई नहर राज्य में विशेष रूप से मालवा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस प्रतिष्ठित परियोजना पर लगभग 2300 करोड़ रुपये खर्च करेगी जो राज्य की लगभग दो लाख एकड़ उपजाऊ भूमि की सिंचाई जरूरतों को पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द ही पंचायत चुनाव होंगे और ये चुनाव बिना पार्टी चिन्ह के उम्मीदवार लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में गुटबाजी खत्म होगी और ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। मान ने कहा कि राज्य सरकार ने बड़े जनहित में उम्मीदवारों को पार्टी चिन्हों पर चुनाव लड़ने से रोकने का एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उन्होने घोषणा की कि जो भी गांव सर्वसम्मति से पंचायतों का चुनाव करेगा, उसे स्टेडियम, स्कूल या अस्पताल जैसी भी जरूरत होगी, उसे पांच लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायती राज प्रणाली को मजबूत करना चाहती है, जिसके लिए बुद्धिमान और ईमानदार लोगों को चुना जाना चाहिए।

Next Post

भाजपा के सदस्यों की संख्या 75 लाख पार हुयी मध्यप्रदेश में

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान के तहत 75 लाख लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी […]

You May Like