महाराणा प्रताप और शिवशक्ति कॉलेज की संबद्धता निरस्त

मुरैना, 17 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ अनुभाग के झुंडपुरा कॉलेज कागजों में संचालित करने के मामले में कुलगुरु प्रो अविनाश तिवारी सहित 19 प्रोफेसर के खिलाफ ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज होने के बाद कॉलेजों की संबद्धता (एनओसी) भी निरस्त कर दी गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसके बाद मुरैना कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम अरविंद माहौर ने महाराणा प्रताप कॉलेज गुलालई के सिटी ऑफिस और शिवशक्ति कॉलेज को सील्ड कर दिया है। वहीं निर्धारित स्थल झुंडपुरा सबलगढ़ मुरैना में संचालित नहीं पाए जाने के बाद एफआईआर दर्ज की गयी। उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त निशांत वरवडे ने जीवाजी विवि को पत्र जारी कर बताया कि जेयू के अंतर्गत भैरव शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति सबलगढ़ मुरैना द्वारा संचालित अशासकीय शिव शक्ति महाविद्यालय निर्धारित स्थल झुंडपुरा सबलगढ़ मुरैना में संचालित नहीं पाए जाने के बाद एफआईआर दर्ज की गयी।
इस आधार पर प्रदेश में अशासकीय महाविद्यालयों के संचालन संबंधी जारी मार्गदर्शिका की कडिका 10 में प्रदत्त अधिकारों के अंतर्गत भैरव शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति सबलगढ़ मुरैना द्वारा संचालित अशासकीय शिव शक्ति महाविद्यालय को जारी किए गए। सभी अनापत्ति प्रमाण पत्रों एनओसी को तत्काल प्रभाव से वापस लिया गया है। इसके साथ ही शांतिदेव लक्ष्मीनारायण शिक्षा एंव समाजकल्याण समिति ग्वालियर द्वारा संचालित अशासकीय लॉ कॉलेज ग्वालियर आईएनएस 1208 को जारी किए गए सभी एनओसी को वापस ले लिया गया है। यह आदेश ओएसडी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा ने जारी किया।

Next Post

कागजों में संचालित तीन कॉलेजों का प्रशासन ने किया ऑफिस सील

Fri Jan 17 , 2025
मुरैना, 17 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ अनुभाग में कागजों में संचालित तीन कॉलेज के ऑफिस को जांच के बाद जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार लंबे समय से विवादों में घिरे शिवशक्ति कॉलेज का संचालन कल सबलगढ़ के अनुविभागीय दंडाधिकारी के […]

You May Like