दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त
सतना : विंध्य में नशीली दवाओं के विरुद्ध पुलिस की जारी कार्रवाई के बावजूद भी तस्कर अपनी अवैध गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते आए दिन कहीं न कहीं से नशीली दवाओं के पकड़े जाने की जानकारी सामने आती रहती है. इसी कड़ी में मैहर जिले में नादन थाना पुलिस द्वारा लक्जरी वाहन के जरिए 1.11 लाख रु की नशीली दवा की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.मैहर जिले के देहात थाना प्रभारी के एन बंजारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुध्वार की रात पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त की जा रही थी. इसी दौरान एक इनोवा कार क्र. एमपी 20 सीई 7388 में दो लोग बैठे दिखाई दिए.
उनकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर पुलिस टीम ने उनके पास जाकर पूछताछ करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस को देखते ही वे भागने लगे. लिहाजा पुलिस टीम ने उनका पीछा करते हुए जरियारी बस स्टॉप के निकट कार को रोक लिया. वाहन में बैठे दो लोगों से की गई पूछताछ में उनकी पहचान आनंद गुप्ता पिता स्व. अमरचंद उम्र 39 वर्ष निवासी सराफा बाजार सीधी और राजेश साहू पिता रामबहोर उम्र 24 वर्ष निवासी पटेहरा सीधी के तौर पर हुई. जिसके बाद पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी लेनी शुरु की.
इस दौरान वाहन में पीछे की ओर प्लास्टिक की 5 बोरयां रखी पाई गईं. जिन्हें खोले जाने पर नशीली दवा ऑनरेक्स की 571 शीशियां पाई गईं. इस संबंध में वाहन में सवार दोनों लोगों से वैध दस्तावेज मांगे गए. लेकिन वे कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर सके. जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा नशीली दवा को जब्त कर लिया गया. थाना प्रभारी के अनुसार जब्त नशीली दवा की कीमत 1 लाख 11 हजार 234 रु आंकी गई. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त 14 लाख कीमत की इनोवा वाहन और 20 हजार रु के दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए. वहीं दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8, 20, 21 एनडीपीएस एक्ट और 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई