नारायणपुर 17 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ के नारायणपुर में शुक्रवार को नक्सलियों ने शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) ब्लास्ट किया जिसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए मुख्यालय लाया जा रहा है। घटना गारपा गांव की है।
घायल दोनो जवान रोड ओपनिंग पार्टी में शामिल थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आने से दोनों जवान घायल हो गए।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
