मुंबई, (वार्ता) फिल्म द स्टोरीटेलर 28 जनवरी से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
महान फिल्मकार सत्यजीत रे की प्रशंसित लघु कहानी गल्पो बोलिये तारिणी खुरो से प्रेरित द स्टोरीटेलर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाई है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022, पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023, और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित महोत्सवों में इसने आधिकारिक चयन प्राप्त किया है, साथ ही मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में सर्वश्रेष्ठ भारतीय फीचर फिल्म का पुरस्कार भी जीता है। यह फिल्म प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अनंत नारायण महादेवन निर्देशित है और इसमें परेश रावल, आदिल हुसैन, रेवती और तनिष्ठा चटर्जी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।
फिल्म द स्टोरीटेलर को निर्माता ज्योति देशपांडे, सलील चतुर्वेदी, सुच्चंदा चटर्जी और शुभा शेट्टी ने बनाया है। यह फिल्म जियो स्टूडियोज़, पर्पस एंटरटेनमेंट और क्वेस्ट फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है।