शानदार निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए सभी का अभिनंदन: पाराशर

० देव कुमार सिंह पुन: भाजपा जिला अध्यक्ष निर्वाचित, लगा बधाइयो का तांता

नवभारत न्यूज

सीधी 16 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन पर्व के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक का निर्वाचन मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेन्द्र पाराशर, जिला सह निर्वाचन अधिकारी पूर्व जिला अध्यक्ष बृजबिहारी लाल शर्मा, जिला सह निर्वाचन अधिकारी पूर्व जिला महामंत्री मोतीलाल पटेल के कुशल निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कल देर रात पार्टी कार्यालय में निर्वाचन प्रक्रिया को अंतिम रूप देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेन्द्र पाराशर ने देव कुमार सिंह चौहान को पुन: भाजपा जिला अध्यक्ष घोषित किया, जिसका उपस्थित जन समुदाय ने जोरदार तालिया की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेन्द्र पाराशर ने बताया कि संगठन पर्व भारतीय जनता पार्टी की लोकतंत्र के प्रति अपनी कठोर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। जिसके अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी में प्रथम चरण के दौरान जिले के 1036 बूथो के पोलिंग बूथ अध्यक्षों का आम सहमति से निर्वाचन संपन्न हुआ। द्वितीय चरण में सभी बूथ अध्यक्षों की सहमति से 21 मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों का निर्वाचन संपन्न हुआ। तृतीय चरण में भाजपा जिला अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ। 10 प्रतिशत निर्वाचित मंडल के द्वारा जिलाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सहमति के अनुसार तय नाम का प्रस्ताव किया गया। उसके पश्चात पार्टी जिला अध्यक्ष के निर्वाचन की आवश्यक प्रक्रिया पूरी की गई। उपस्थित जन समुदाय ने एक स्वर से तालिया की गडग़ड़ाहट के साथ सर्वसम्मति से भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान का अभिनंदन किया।

मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेंद्र पाराशर ने जिले की जनता जनार्दन और पार्टी के सभी नेताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि शानदार निर्वाचन के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं, यही भारतीय जनता पार्टी की खूबसूरती है कि बिना किसी शोर शराबे के बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक का निर्वाचन संपन्न हुआ। इसके लिए निर्वाचन कार्य में लगी पूरी टीम का में अभिनंदन करता हूं।

००

लगा रहा बधाईयों का तांता

बीते रात करीब 9 बजे के आसपास भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में एक बार पुन: देव कुमार सिंह चौहान के नाम की घोषणा होते ही पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और आम जनों का उनके निज निवास पहुंचकर बधाइयां देने का तांता लगा रहा। सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर, पटाखे और शानदार आतिशबाजी के साथ गाजे बाजे, फूल मालों एवं गुलदस्तों के साथ नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान का अभिनंदन करने के लिए आतुर दिखे।

०००००००००००

Next Post

वानुअतु में समय से पूर्व हो रहे चुनाव

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुवा, 16 जनवरी (वार्ता) दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय राष्ट्र वानुअतु द्वीप में राजनीतिक उठापटक के चलते राष्ट्रपति द्वारा संसद भंग किये जाने के बाद समय से पूर्व चुनाव हो रहे हैं। देश में गुरूवार को […]

You May Like