2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, 1 घायल का चल रहा इलाज
कोलार इलाके में बुधवार रात 11.30 बजे हुआ हादसा
ढाबे पर भोजन के बाद घर लौट रहे थे तीनों दोस्त
भोपाल, 16 जनवरी. कोलार इलाके में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार हवा में उछली और पुलिया पर लगा डिवाइडर तोड़ते हुए करीब तीस फीट गहरे नाले में जा गिरी. इस हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 1 युवक को गंभीर चोट आई है. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि तीनों दोस्त रात को एक ढाबे पर खाना खाने के बाद वापस घर लौट रहा थे. कार चलाने वाला युवक मोबाइल पर रील बना रहा था, तभी कार हादसे का शिकार हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक पलाश गायकवाड़ पुत्र चंदू गायकवाड़ (25) स्वागत बंगला, फाईन एवेन्यू के सामने डीमार्ट के पास रहता था, जबकि उसका दोस्त विनीत दाक्षा पुत्र स्वर्गीय अजय दाक्षा (22) बंसल अस्पताल के पास सी-सेक्टर शाहपुरा का रहने वाला था. विनीत पीडब्ल्यूडी में अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी कर रहा था. इन दोनों का तीसरा दोस्त कोलार रोड निवासी पीयूष गजभिए (25) एक मल्टी नेशनल कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है, जबकि उसके पिता विकास गजभिए रियल स्टेट का कारोबार करते हैं. बुधवार की रात तीनों दोस्त पोलो कार से घूमने के लिए निकले थे. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह ढाबे पर भोजन करने के बाद वापस घर की तरफ लौट रहे थे. इस दौरान कार विनीत दाक्षा चला रहा था. वह अपने मोबाइल पर वीडियोग्राफी करते हुए रील भी बना रहा था. इनायतपुर पुलिया से नहर में गिरी कार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे विनीत की कार कजलीखेड़ा कोलार रोड स्थित इनायतपुर में दृष्टि सिटी कालोनी के पास पुलिया पर पहुंची, तभी कार अनियंत्रित होकर बैरीकेट्स को तोड़ते हुए हवा में उछली और नहर में जा गिरी. इस दौरान पलाश गायकवाड़ पिछले कांच टूटने के कारण सड़क पर ही गिर पड़ा, जबकि विनीत और पीयूष कार समेत नहर के अंदर जा गिरे. पिछला कांच टूटा होने के कारण पीयूष बाहर निकला, जबकि विनीत ड्रायविंग सीट पर ही फंसकर रह गया. पीयूष ने कार के गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहा तो नहर से निकलकर सड़क पर पहुंचा. उस वक्त राहगीर मौके पर रुक गए थे, लेकिन कोई नहर में उतरने के लिए तैयार नहीं था. पीयूष लोगों से विनीत को बाहर निकलवाने में मदद करने की गुहार लगा रहा था. अस्पताल पहुंचने पर दोनों मृत घोषित हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे विनीत को बाहर निकलवाया. उसके बाद दोनों को इलाज के लिए जेके अस्पताल और जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि कार से उछलकर सड़क पर गिरने के कारण पलाश के सिर में गंभीर चोट आई थी, जबकि विनीत की मौत पानी में डूबने के कारण हो गई. गंभीर रूप से घायल पीयूष गजभिये को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है, लेकिन हाथ-पैरों और शरीर पर गंभीर चोट आई है. स्वीमिंग जानता है पीयूष पीयूष गजभिए के पिता विकास गजभिए रियल स्टेट कारोबारी हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात वह घर पर सो रहे थे, तभी किसी ने उन्हें फोन किया. फोन रिसीव नहीं होने पर उस व्यक्ति ने पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो पता चला कि पीयूष का एक्सीडेंट हुआ है. वह तत्काल पत्नी को लेकर घटनास्थल पहुंचे तो पलाश घायल पड़ा था और उनका बेटा लोगों से कार में फंसे दोस्त को बचाने की गुहार लगा रहा था. काफी मिन्नतों के बाद चार-पांच लोगों ने मदद की और विनीत को बाहर निकाला जा सका. विकास ने बताया कि पीयूष के स्वीमिंग आती है, इसलिए वह पानी में दोस्त को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन गेट नहीं खुलने के कारण सफल नहीं हुआ. निर्माण में लापरवाही का आरोप इधर मृतक विनीत के परिजनों ने हादसे के लिए निर्माण कार्य में लापरवाही के आरोप लगाए हैं. बहनोई मनीष पिपलोदे ने बताया कि गुरुवार सुबह वह घटनास्थल पहुंचे थे. यहां पता चला कि कोलार सिक्स लेन रोड काफी चौड़ा है, लेकिन इस पुलिया के पास पहुंचने पर सड़क की चौड़ाई आधी रह जाती है. कजलीखेड़ा से कोलार आते समय पुलिया के पास बायीं तरफ का लेन मार्ग आगे जाकर बंद हो जाता है. निर्माण एजेंसी को पुल की रैलिंग बनानी थी, लेकिन वहां लंबे समय से बैरीकेड्स लगाकर काम चलाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय यहां काफी अंधेरा भी रहता है, जिसके कारण यह हादसा हुआ होगा.