दतिया में 18 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी घोषित, नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं नहीं लगेंगी

दतिया।बीशीतलहर और बारिश के अलर्ट के चलते दतिया जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार छुट्टी सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगी, जिसमें सीबीएससी, आईसीएससी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल हैं। यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए लिया गया है। लगातार गिरते तापमान को देखते हुए यह कदम उठाया है। मौसम विभाग की चेतावनी और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन के इस फैसले से जिले के हजारों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, जो कड़ाके की सर्दी में स्कूल जाने को मजबूर थे। स्कूल प्रशासन को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Post

बांदकपुर कॉरिडोर के भूमि पूजन करने मुख्यमंत्री जी के आगमन के लिए तारीखे भेजने की खबर

Thu Jan 16 , 2025
नवभारत न्यूज (विनय असाटी) दमोह. श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर भोले बाबा के मंदिर के कॉरिडोर को लेकर मंदिर प्रबंधक और दमोह प्रशासन द्वारा जनवरी 2025 में भूमि पूजन हेतु मुख्य मुहूर्त मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव जी के पास भेजा गया है, जिसमें बताया जा रहा है […]

You May Like