
दतिया।बीशीतलहर और बारिश के अलर्ट के चलते दतिया जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार छुट्टी सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगी, जिसमें सीबीएससी, आईसीएससी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल हैं। यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए लिया गया है। लगातार गिरते तापमान को देखते हुए यह कदम उठाया है। मौसम विभाग की चेतावनी और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन के इस फैसले से जिले के हजारों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, जो कड़ाके की सर्दी में स्कूल जाने को मजबूर थे। स्कूल प्रशासन को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
