आप और भाजपा को सता रहा है हार का डर: देवेंद्र

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस की ओर से घोषित गारंटियों और मजबूत उम्मीदवारों से घबरा रही हैं और उन्हें हार का डर सता रहा है।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और भाजपा न सिर्फ़ कांग्रेस की घोषित गारंटियों से घबरा रही हैं, बल्कि उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवारों से हार का डर भी सता रहा है। उन्होंने कहा, “ कल कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही आज से श्री केजरीवाल ने अपने उम्मीदवार बदलने प्रारंभ कर दिये हैं और उनके द्वारा नरेला विधानसभा और हरी नगर विधानसभा से उम्मीदवार बदले जाने से यह साबित हो गया है कि उन्हें कांग्रेस से हार का डर सता रहा है। ”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों के सामने से आप आखिर कितने उम्मीदवार बदलेगी, क्योंकि दिल्ली की जनता अब आप की सरकार को ही बदलने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल सहित उनके मंत्रियों, विधायक और नेताओं का जनता सीधा विरोध कर रही है और श्री केजरीवाल समझ चुके हैं कि अब उन्हें दिल्ली की सत्ता छोड़ कर जाना ही पड़ेगा, क्योंकि पिछले 11 वर्षों के कुशासन और भ्रष्टाचार के कारण जनता उन पर विश्वास नहीं करना चाहती। ”

कांग्रेस नेता ने कहा, “ हार के डर से श्री केजरीवाल ने अपनी सूची में 15 से अधिक विधायकों के टिकट काट दिये और अपने सबसे निकट साथी श्री मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से बदलकर जंगपुरा से उतार कर अपनी डर पहले ही जाहिर कर चुके हैं। आप ने कई सीटों पर विधायकों की टिकट काटकर उनके पुत्रों या परिवार के अन्य सदस्यों को टिकट देकर अपनी संभावित हार को उजागर दिया है। ”

Next Post

सडक़ निर्माण के सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किया जाना सुनिश्चित करायें: कमिश्नर

Wed Jan 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना – बेला तिराहे के सुधार कार्य के लिये मौके पर निरीक्षण के लिये बैठक से भेजा गया अधिकारियों को कमिश्नर स्वयं सडक़ निर्माण कार्यों का मौके पर करेंगे औचक निरीक्षण नवभारत न्यूज रीवा, 15 जनवरी, ीवा […]

You May Like