ग्वालियर मेले में वाहन खरीद पर रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट

 

*सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, 10 लाख की कार पर होगा 37 हजार का फायदा*

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीद पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट का नोटिफिकेशन मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य शासन ने जारी कर दिया है। आज भोपाल में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुरंत नोटिफिकेशन जारी कराया।

पिछले वर्ष यह नोटिफिकेशन 5 जनवरी को ही जारी हो गया था, लेकिन इस बार इसे आने में 10 दिन ज्यादा लग गए जिसके कारण उन परिवारों में चिंता बढ़ गई थी, जहां शादी के उपहार के रूप में वाहन खरीदने की योजना थी। परिवहन विभाग के अनुसार मेले में वाहन खरीद पर छूट का लाभ मिलने में लगभग चार दिन का समय लग सकता है।

सात लाख रुपए की कार खरीदने पर 27900 रुपए के लगभग मेला छूट मिलेगी। दोपहिया वाहन में 160 सीसी बाइक खरीदते हैं तो करीब 7 हजार रुपए की मेला छूट मिलेगी।

इसी तरह 80 से 90 हजार रुपए की बाइक खरीदने पर 4500 से 5 हजार रुपए की मेला छूट मिलेगी। छूट का लाभ लेने हेतु ग्वालियर या मध्यप्रदेश का निवासी होना जरूरी है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर व अन्य शहर के लोगों को भी फायदा मिलेगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन ग्वालियर का ही रहेगा अर्थात वाहन की रजिस्ट्रेशन सीरीज एमपी07 रहेगी। दूसरे राज्य के रहने वाले हैं, तो लोकल एड्रेस प्रूफ देना होगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेला छूट का आश्वासन दिया था, जिसके बाद परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर व्यापार मेले में रोड टैक्स पर 50 फीसदी छूट को लेकर भरोसा दिलाया। इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर ने समय से पहले तैयारी शुरू कर दी थी। छूट का लाभ लेने के लिए लगभग 6,000 लोगों ने अपने वाहन प्री-बुक कराए, जिनमें से 50 फीसदी से अधिक वाहन शादियों के लिए खरीदे जाने थे। ये शादियां 16 जनवरी से 27 जनवरी के बीच होनी है।

Next Post

धोखाधड़ी का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार 

Tue Jan 14 , 2025
महिला ने दर्ज कराई थी धोखाधड़ी की रिपोर्ट तीन साल से दिल्ली में काट रहा था फरारी भोपाल, 14 जनवरी. बिलखियिा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ एक महिला ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. आरोपी […]

You May Like