यातायात शुरू होने से दो लाख लोगों को मिलेगी सुविधा
इंदौर: आईडीए द्वारा निर्मित लव कुश फ्लाईओवर ब्रिज की दूसरी भुजा से भी यातायात शुरू हो गया. इस भुजा पर यातायात शुरू होने से दो लाख लोगों को आने-जाने में सुविधा मिल सकेगी.
आईडीए ने 55 करोड़ रुपए की लागत लवकुश चौराहे पर सिक्स लेन ब्रिज का निर्माण किया है. उक्त ब्रिज की एक तरफ की तीन लेन का यातायात अक्टूबर महीने में मुख्यमंत्री द्वारा चार फ्लाई ओवर के शुभारंभ के साथ हो गया था. दूसरी तीन भुजा वाली लेन का काम निजी जमीन और मंदिर के कारण रुका हुआ था. आज आईडीए ने सुपर कॉरिडोर से एमआर 10 पर जाने वाली भुजा पर आज दोपहर से यातायात पशुरू कर दिया है. आज इस भुजा पर यातायात शुरु करने दौरान विधायक रमेश मेंदोला, क्षेत्रीय पार्षद गण एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ प्राधिकरण के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
इसी साल पूरा होगा दूसरा ब्रिज
आईडीए सीईओ राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि इस चौराहे पर डबल डेकर फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. यह मध्य प्रदेश का पहला डबल डेकर ब्रिज है. इस ब्रिज में से पहला ब्रिज तो अब पूरा होकर यातायात शुरू हो गया है. इस चौराहे पर दूसरे ब्रिज को सिंहस्थ को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. इसी वर्ष के अंत तक दूसरे ब्रिज का भी काम पूरा करके उस पर यातायात शुरू करने की योजना है.
आठ लाख जनता को मिली ट्रैफिक जाम से निजात
आईडीए द्वारा इंदौर शहर में फूटी कोठी चौराहा ,भंवरकुआ चौराहा, खजराना चौराहा और लव कुश चौराहा पर चार फ्लाईओवर ब्रिज बनाकर यातायात शुरू कर दिया गया है। उक्त सभी ब्रिज पर यात्रा शुरू होने से शहर 8 लाख नागरिकों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल गई है