रेत के अवैध उत्खनन में लगे 2 ट्रैक्टर जप्त, मिनी ट्रक भागा

 

-अवैध खनिज उत्खनन के विरूद्ध थाना मझौली की कार्यवाही

 

सीधी। अवैध खनिज उत्खनन के विरूद्ध थाना मझौली ने कार्यवाही करते हुये तीन अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर दो वाहन कीमती 11 लाख रुपये का मशरुका जप्त किया।पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में मझौली पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे दो वाहनों को जप्त कर तीन मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के अनुसार दिनांक 11 जनवरी 2025 को थाना प्रभारी मझौली को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम उमरिया में जंगल के पास प्रतिबंधित क्षेत्र मुडारी नदी में कई वाहन चालको द्वारा रेत का उत्खनन कर चोरी कर रहे है।सूचना पर थाना प्रभारी मझौली द्वारा एक टीम गठित कर रवाना किया गया जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो वहा तीन वाहनों में लेबर द्वारा रेत लोड की जा रही थी। पुलिस की गाड़ी देखकर दो ट्रैक्टर एवं एक टाटा 407 के चालक ट्रैक्टर एवं 407 लेकर नदी से भाग दिये जिसमे दो ट्रैक्टर को मय ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस स्टॉफ ने पकड़ा एवं 407 का चालक वाहन को लेकर वहा से भाग गया जो नहीं मिला।दो ट्रैक्टरों को मौके पर गवाहो के समक्ष मय ट्राली कीमती लगभग 11 लाख रुपये का होना पाये जाने पर जप्त किया जाकर अज्ञात वाहन चालको का उक्त कृत्य धारा 303(2), 317(5) बीएनएस, 4/21 खान खनिज अधिनियम एवं 39/52 भारतीय वन अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उपर्युक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, सउनि अरुण सिंह, संदीप वर्मा, प्रआर महेंद्र सिंह पाटले, बृजेश पनिका, अनूप सिंह, आरक्षक शंकर राज सिंह, दीप नारायण सिंह एवं आरक्षक चालक अलताज मंसूरी का विशेष योगदान रहा।

Next Post

गुलाब के जीवनकाल में निहित है जीवन दर्शन : मंगुभाई पटेल

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 12 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज कहा कि हमारी संस्कृति प्रकृति प्रेम पर आधारित है। इसमें दैनिक दिनचर्या से लेकर जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों में फूलों का विशिष्ट महत्व है। गुलाब के […]

You May Like

मनोरंजन