औद्योगिक विकास को नई उड़ान देंगे प्रदेश के डेढ़ करोड़ युवा – डॉ. यादव

औद्योगिक विकास को नई उड़ान देंगे प्रदेश के डेढ़ करोड़ युवा - डॉ. यादव

भोपाल,11 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवा दिवस के पर प्रदेश के नाम जारी अपने संदेश में कहा‍ है कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से प्रदेश के डेढ़ करोड़ युवा विकास को गति प्रदान करेंगे।

डॉ़ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश देश और दुनिया का सबसे युवा प्रदेश है। हमारा प्रयास है कि ‘युवा शक्ति मिशन’ के तहत प्रदेश के युवा जो आई.टी. और अन्य व्यावसायिक योग्यता रखते हैं, उन्हें उनकी क्षमता, योग्यता और दक्षता के आधार पर प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को 7 वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने वाली है। अभी तक 6 इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में चार लाख करोड़ से अधिक का निवेश आने वाला है, जिससे तीन लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति मिशन में महिलाओं की भूमिका को भी प्रभावशाली बनाने के लिए विशेष महत्व दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि महिला और पुरूष सभी युवा शक्ति को काम मिले, इसके लिए हम युवा शक्ति मिशन लाँच करने के बाद लाड़ली बहनों के खातों में जनवरी माह की राशि अंतरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सभी विभाग रोजगार की संभावनाओं के आधार पर निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपने-अपने विषय-विशेष पर प्रेजेंटेशन देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ते मध्यप्रदेश और आगे बढ़ते देश के साथ हमारी तरुणाई कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ें।

Next Post

वन्यजीव के हमले में दो बच्चों सहित तीन घायल

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, 11 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में एक वन्यजीव के हमले में दो बच्चों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक बच्चे की उपचार के दौरान […]

You May Like

मनोरंजन