त्रिशूर (वार्ता) प्रसिद्व पार्श्व गायक पी जयचंद्रन “भवगयाकन” का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को यहां निधन हो गया।
वह 80 वर्ष के थे। उन्होंने कई भाषाओं में 16000 से अधिक गाने गाए।
श्री जयचंद्रन का पिछले कुछ हफ्तों से यहां अमला मेडिकल कॉलेज में कैंसर का इलाज चल रहा था। उनका निधन शाम लगभग आठ बजे हुआ।
उनके परिवार में पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी और बेटा दीनानाथन हैं।
