गायक पी जयचंद्रन का निधन

त्रिशूर (वार्ता) प्रसिद्व पार्श्व गायक पी जयचंद्रन “भवगयाकन” का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को यहां निधन हो गया।

वह 80 वर्ष के थे। उन्होंने कई भाषाओं में 16000 से अधिक गाने गाए।

श्री जयचंद्रन का पिछले कुछ हफ्तों से यहां अमला मेडिकल कॉलेज में कैंसर का इलाज चल रहा था। उनका निधन शाम लगभग आठ बजे हुआ।

उनके परिवार में पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी और बेटा दीनानाथन हैं।

Next Post

तिरूपति भगदड़ घटना में पुलिस अधिकारी, एसवी गौशाला निदेशक निलंबित

Fri Jan 10 , 2025
तिरूपति (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तिरूपति में बुधवार रात हुई भगदड़ की घटना के दौरान श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी पुलिस उपायुक्त रमण कुमार और केन्द्र के प्रभारी एसवी गौशाला […]

You May Like