भोपाल, 09 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 16 जनवरी को सोशल मीडिया इंफ़्युलेंसर्स का महाकुंभ आयोजित होगा।
विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश के सहयोग से सोशल इंफ़्युलेंसर्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया के प्रभाव, उसकी ताकत और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। देशभर से प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और एक्टिविस्ट्स इस मंच पर अपने विचार साझा करेंगे।
कार्यक्रम में देश की जानी-मानी हस्तियां वक्ता के रूप में शामिल होंगी। इनमें राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भारत सरकार के सदस्य प्रियंक कानूनगो जो की ट्विटर पर सक्रियता से सामाजिक मुद्दों को उठाते है साथ ही चर्चित आरजे रौनक, जो अपने अनूठे अंदाज और सोशल मीडिया पर सक्रियता के लिए जाने जाते हैं, नूपुर जे शर्मा, जो ऑप इंडिया से जुड़ी एक प्रभावशाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और प्रश्चम के संस्थापक प्रवीण चतुर्वेदी जैसी हस्तियां अपने विचार साझा करेंगी।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 300 से ज़्यादा चयनित सोशल मीडिया इंफ़्युलेंसर्स शामिल होंगे कार्यक्रम में शामिल होने वाले इंफ़्युलेंसर्स गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं जिसके बाद आयोजक स्क्रूटनी कर चयनित इंफ़्युलेंसर्स को कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित करेंगे ।
सोशल इन्फ्लुएंसर्स मीट समाज और डिजिटल मीडिया के बीच पुल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम न केवल प्रेरणादायक होगा, बल्कि सोशल मीडिया के प्रभावशाली उपयोग की दिशा में नई दृष्टि भी प्रदान करेगा।