शाओमी इंडिया ने रेडमी 14सी 5जी को बाज़ार में उतारा

जयपुर, 07 जनवरी (वार्ता) स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी इंडिया ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में इनोवेशन के मायने को बदलते हुए रेडमी 14सी 5जी के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा की हैं।

कंपनी ने यहां मंगलवार को मीडिया को बताया कि रेडमी14सी 5जी को बाज़ार में उतारा हैं और यह दस जनवरी से एमआईडाटकाम, अमेजनडाटइन, फ्लीपकार्ट और अधिकृत शाओमी रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होगा। 4जीबी प्लस 64जीबी वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये, 4जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट की कीमत 10 हजार 999 रुपये और जीबी प्लस 128जीबी वैरिएंट के लिए 11 हजार 999 रुपए होगी।

रेडमी 14सी भारतीय ग्राहकों की लगातार बदल रही जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है, जिसे अत्याधुनिक फीचर्स और उम्दा परफॉरमेंस के साथ 5जी कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रेडमी नोट 14 5जी सीरीज़ की सफलता रेडमी 14सी 5जी के लॉन्च को और भी शानदार बनाती हैं, जिसने भारत में सिर्फ़ दो हफ़्तों में एक हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त करके बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है जो ब्रांड पर ग्राहकों के अटूट भरोसे और प्यार को दर्शाता है।

रेडमी 14सी 5जी खूबसूरती और इनोवेशन का बेजोड़ संगम है। इसमें 600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 17.5 सेमी (6.88 इंच) का एचडी प्लस डॉट ड्रॉप डिस्प्ले लगाया गया है जो स्ट्रीमिंग, गेमिंग या ब्राउज़िंग के दौरान जीवंत और तल्लीनता से देखने का अनुभव प्रदान करता है। इस डिवाइस में 4एनएम आर्किटेक्चर पर बना स्नैपड्रगन 4 जेन 2 5जी प्रोसेसर लगाया गया है जो बेहतर कार्यक्षमता और प्रदर्शन सुनिश्चित करता है।

12जीबी रैम (6जीबी प्लस 6जीबी एक्सटेंडेड) और 128जीबी यू एफ़ एस 2.2 स्टोरेज वाले इस डिवाइस में मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ऐप नेविगेशन को संभालना बेहद आसान है। इसके अलावा, इसका माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट 1टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है और इस तरह अपनी ज़रूरतों के लिए भरपूर स्पेस की सुविधा मिलती है।

Next Post

मांडविया ने 152वीं मिशन ओलंपिक सेल बैठक की अध्यक्षता की

Tue Jan 7 , 2025
नयी दिल्ली, 07 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में प्रतिष्ठित खिलाड़ियों, प्रशासकों और प्रशिक्षकों के साथ 152वीं मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) बैठक की अध्यक्षता की। लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में भारत की पदक तालिका में सुधार की दिशा […]

You May Like