घर के सामने खड़ी टवेरा कार ले उड़े बदमाश 

विभिन्न इलाकों से 8 दोपहिया वाहन चोरी

भोपाल, 7 जनवरी. राजधानी में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. ईंटखेड़ी इलाके में घर के सामने खड़ी एक टवेरा कार बदमाश चोरी कर ले गए. इधर विभिन्न स्थानों से बदमाशों ने 8 दोपहिया वाहन चोरी कर लिए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि एक भी वाहन चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार रमेश कुमार साहू पुत्र हीरालाल साहू (47) करोंद कला थाना निशातपुरा में रहते हैं. उनके ममेरे भाई कमलेश साहू न्यू चौकसे नगर ईंटखेड़ी में रहते हैं. पिछले दिनों रमेश ने अपनी कार कमलेश को सलकनपुर जाने के लिए दी थी. रात को कमलेश ने उनकी कार कलचुरी आईटीआई सेंटर के पास, न्यू चौकसे में अफने घर के सामने सड़क किनारे खड़ी की और घर के अंदर चले गए. अगली सुबह देखा को टवेरा कार गायब थी. कई दिनों तक आसपास तलाश करने पर भी जब कार का कुछ पता नहीं चला तो रमेश ने ईंटखेड़ी थाने जाकर कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर टीटी नगर थानांतर्गत सरस्वती नगर से सोनू विष्ट और सेंटर पाइंट स्थित पार्किंग से आकाश मंसूरे की बाइक चोरी हो गई. अशोका गार्डन स्थित वेदांता अस्पताल के सामने से अक्षित धुर्वे, एमपी नगर स्थित बोर्ड आफिस के सामने से विशेष गजभिए और जोन क्रमांक एक स्थित बैंक के सामने से विनोद रावत की बाइक चोरी हो गई. मिसरोद थानांतर्गत आर्यन हाईट कालोनी जाटखेड़ी से कैलाश कुकरेजा, केनरा बैंक के सामने इमामी गेट कोतवाली से मोहम्मद तारिक हाशमी और बंधन शादी हाल करोंद निशातपुरा से प्रवीण सिंह की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

000000000

शराब के लिए युवक से अड़ीबाजी

भोपाल, 7 जनवरी. टीला जमालपुरा इलाके में रहने वाले एक बदमाश ने युवक के साथ शराब के लिए अड़ीबाजी की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार अकबर अली (42) आरिफ नगर थाना गौतम नगर में रहता है और प्रायवेट काम करता है. उसकी भाभी की तबीयत खराब होने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह भाभी की तबीयत खराब होने की सूचना देने पुतली घर टीला जमालपुरा स्थित अपनी ससुराल पहुंचा था. आटो से उतरने के बाद पुतलीघर चौराहा पहुंचा, तभी रिजवान उर्फ गोल्डन मिल गया. उसने अकबर को रास्ते में रोक लिया और शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए की मांग करने लगा. अकबर ने रुपये देने से इंकार किया तो रिजवान ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी. शोर-शराब सुनकर परिजन बीच-बचाव करने पहुंचे तो रिजवान धमकी देते हुए वहां से भाग निकला.

Next Post

मेयर इन कौंसिल की बैठक, नमामि गंगे प्रोजेक्ट और शहर के विकास के बड़े फैसले

Tue Jan 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  इंदौर : मेयर इन कौंसिल की बैठक में आज  ऐतिहासिक और विकासशील फैसले लिए गए, ये फैसले शहर की तस्वीर बदलने वाले हैं।   महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने  नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 417 करोड़ रुपये की […]

You May Like