भिक्षावृत्ति की सूचना देने वालों को किया प्रोत्साहित

6 नागरिकों को कलेक्टर ने सौंपे एक-एक हजार रुपये के चैक

इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर इंदौर भिक्षा मुक्त जिला बनाने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा हैं. यहां जहां एक ओर भिक्षा लेने और देने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर भिक्षावृत्ति की सूचना देने वालों को भी एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है. उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले को शीघ्र ही भिक्षावृत्ति मुक्त जिला घोषित किया जाएगा.कलेक्टर कार्यालय में आज कलेक्टर आशीष सिंह ने भिक्षावृत्ति की सूचना देने वाले नागरिकों आकाश पाराशर, आकाश नायक, तुषार गंगवानी, वसीम खान, जितेन्द्र वर्मा तथा अंकित मालवीय को एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि प्रदान की. उल्लेखनीय है कि इंदौर में एक नई पहल के तहत भिक्षावृत्ति की सूचना देने वालों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.

इस निर्णय के संदर्भ में नागरिकों में उत्साह भी है. सूचना देने के लिए जारी मोबाइल नम्बर पर 200 नागरिकों ने सूचनाएं प्रदान की. इसमें से 12 सूचनाएं सत्यापित हुई. इन सभी को एक-एक हजार रुपये मिलेंगे. इसमें से आज छः नागरिकों को सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा इस संबंध में भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गए हैं. आदेशानुसार जिले में किसी भी प्रकार की भिक्षावृत्ति को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है. शहर में कहीं कोई व्यक्ति भिक्षावृत्ति करते पाया जाता है, भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्ति की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री दिनेश मिश्रा के (मोबाईल नंबर- 9691494951) पर दे सकते है. सूचना सत्यापन के दौरान जानकारी सही पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति को एक हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी.

Next Post

सियाराम वेयरहाउस के अनियमितताओं की होगी जांच

Tue Jan 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस के सहयोग के लिए बनाया जांच दल अमरलता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी मूंग उपार्जन में की थी हेराफेरी जबलपुर: ग्रीष्म कालीन मूंग-उड़द के उपार्जन में अमरलता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी सियाराम वेयरहाउस मंझौली द्वारा की गई अनियमितताओं की […]

You May Like

मनोरंजन