तवा डेम के पांच गेट खुले,सैलानियों ने लिया रोमांच का आनंद

इटारसी। तवा डेम के पांच गेटों से 55, 680 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। आज शाम साढ़े चार बजे तीन गेटों को तीन फिट खोलकर तवा नदी में 14802 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, शाम को गेट की संख्या पांच कर दी और ऊंचाई सात-सात फिट करके मात्रा 55, 680 क्यूसेक कर दी। आज दोपहर में डेम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के बाद बांध प्रबंधन ने पहले ही गेट खोलने का निर्णय लिया था। 31 जुलाई तक बांध में 1158 फिट पानी रखना है। जलस्तर इससे अधिक हो गया है, अत: अतिरिक्त पानी निकाला जा रहा है।

बांध के गेट खुलने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में सैलानी आज दोपहर में ही तवानगर पहुंच गये थे। दोपहर बाद जब बांध के गेट खोले गये, बड़ी संख्या में सैलानी वहां मौजूद थे जिन्होंने गेट खुलने पर रोमांच का अनुभव किया। यदि कल भी गेट खुले रहते हैं तो बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने का अनुमान है।

Next Post

ज्योति टाकीज रोड पर सड़क धंसी, ट्रैफिक एकतरफा किया गया

Fri Jul 25 , 2025
भोपाल। ज्योति टाकीज रोड पर बीच में सड़क का एक हिस्सा धंस गया है, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक को एक तरफा कर दिया है और बीच सड़क पर अस्थायी डिवाइडर लगाकर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जा […]

You May Like