रीवा:जिले में इस समय कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है. समूचा जिला घना कोहरा और शीत लहर के चपेट में है. पिछले दो दिन से लगातार शहर कोहरे के चादर से लिपटा है. मंगलवार को भी घना कोहरा सुबह छाया रहा और दोपहर बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए. दिन भर लोग ठंड से कांपते नजर आए. दिन का अधिकतम तापमान 17.1 डिग्री रहा तो वही न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री आका गया. मौसम विभाग की माने तो 11 जनवरी के आसपास बूंदाबांदी भी हो सकती है जिसके बाद ठंड और बढ़ेगी. हालाकि अभी बादल और कोहरा है जिसके कारण तापमान में ज्यादा गिरावट नही है. लेकिन जैसे ही आसमान साफ होगा एक बार फिर ठंड बढ़ जायेगी.
जिले में एक सप्ताह से शीत लहर का प्रकोप है. तापमान में गिरावट तथा आसमान पर कोहरा छाने से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है. रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है. तापमान में गिरावट से फसलों में शीतलहर के प्रकोप की भी आशंका है. तापमान में गिरावट का सर्वाधिक असर दलहनी, तिलहनी तथा सब्जी की फसलों में होता है. हाल ही में जिले में लगभग सभी तहसीलों में अच्छी वर्षा होने के कारण गेंहू पर पाले का असर होने की संभावना बहुत कम है. दलहन और तिलहन फसलों में पाले का प्रकोप हो सकता है. रात्रि में 12 से 2 बजे के बीच मेड़ों पर कचरे को जलाकर धुआं करें. पाले से बचाव के लिये फसलों पर सल्फर का 0.1 प्रतिशत घोल बनाकर छिडक़ाव करें. इससे फसलों पर पाला का प्रभाव कम हो जाता है.
शहर के 35 स्थानो पर जलाया जा रहा अलाव
नगर निगम रीवा द्वारा शहर में 35 से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था निरंतर की जा रही है. ये स्थान ऐसे चुने गए हैं, जहां पर लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है, जैसे प्रमुख चैक-चैराहे, सार्वजनिक स्थल, और भीड़भाड़ वाले इलाके. नगर निगम द्वारा नए बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन मोड़ पर यात्रियों के लिए अलाव जलाए जा रहे हैं. इन स्थानों पर यात्रियों की आवाजाही देर रात तक बनी रहती है.
प्रमुख स्थान जिनमें साईं बाबा मंदिर, शंकर जी मंदिर, शिल्पी प्लाजा, संजय गॉधी हास्पिटल, अटल रैन बसेरा, बृद्ध आश्रम, चिरहुला मंदिर, धोबिया टंकी, रानी तालाब, गुड़हाई बाजार, सुपर स्पेशिल्टी हास्पिटल, ढेकहा तिराहा, बड़ी पुल, बिछिया हास्पिटल, धर्मशाला, नीम चैराहा तथा अन्य इलाकों में अलाव जलाने का काम किया जा रहा है. इस पहल से राहगीरों, खासकर मजदूर वर्ग और रात में सफर करने वाले यात्रियों को ठंड से राहत मिल रही है. नगर निगम ने यह सुनिश्चित किया है कि अलाव की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे ताकि रीवा के नागरिक ठंड के मौसम में सुरक्षित और सहज महसूस करें