भोपाल, 10 जनवरी (वार्ता) आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर सरकार को 18 लाख रुपए की राजस्व हानि पहुंचाने के मामले में आज दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में ले लिया।
ईओडब्ल्यू की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले की पिपरिया तहसील के मेंहदीखेड़ा गांव में 10 हेक्टेयर से अधिक भूमि की रजिस्ट्री से जुड़ा यह मामला है। इस संबंध में भोपाल के अरेरा कॉलोनी क्षेत्र निवासी उदयप्रकाश मिन्हास और मनमीत कौर नाम के व्यक्तियों ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए शासन को लगभग 18 लाख रुपयों के राजस्व की हानि पहुंचायी। प्रारंभिक जांच के आधार पर दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मामले को विवेचना में ले लिया गया है।
शिकायत की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि क्रय की गयी भूमि पर 1600 से अधिक पेड़ लगे हैं। इससे जुड़े दस्तावेज तैयार करते समय तथ्य छिपाए गए।