जय शाह ने एमसीसी के सलाहकार परिषद की ग्रहण की सदस्यता

दुबई 24 जनवरी (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नए सलाहकार परिषद की सदस्यता ग्रहण कर ली है। यह सलाहकार परिषद् पुरानी विश्व क्रिकेट कमेटी की जगह लेगी।

श्री शाह अब पूर्व एमसीसी अध्यक्ष कुमार संगाकारा की अगुवाई वाले 13 सदस्यीय क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार परिषद के संस्थापक सदस्य हैं।

इस दौरान एमसीसी ने घोषणा करते हुए कहा कि दूसरा विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स फोरेम सात और आठ जून को लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से ठीक पहले आयोजित होगा।

एमसीसी अध्यक्ष मार्क निकोलस ने कहा, “क्रिकेट के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने हेतु क्रिकेट के कुछ सबसे प्रभावी चेहरों का स्वागत करने के लिए हम तैयार हैं।”

यह नयी सलाहकार परिषद 2006 की गर्मियों में गठित विश्व क्रिकेट कमेटी की जगह लेगी। इस परिषद के अन्य संस्थापक सदस्यों में सौरव गांगुली, ग्रेम स्मिथ, ऐंड्रयू स्ट्राउस, हेदर नाईट और जियो स्टार के मुख्य कार्यकारी (खेल) संजोग गुप्ता का भी नाम है।

निकोलस ने कहा, “विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार परिषद का गठन एक महत्वपूर्ण कदम है। हमने इस परिषद में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों को शामिल किया है। मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए गठित इस अनुभवी समूह के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।”

विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार परिषद के सदस्य कुमार संगाकारा (अध्यक्ष), अनुराग दहिया (आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी), क्रिस डेहरिंग (क्रिकेट वेस्टइंडीज सीईओ), सौरव गांगुली, संजोग गुप्ता (जियो स्टार सीईओ- खेल), मेल जोंस, हेदर नाईट, ट्रडी लिंडब्लेड (क्रिकेट स्कॉटलैंड सीईओ), हीथ मिल्स (विश्व क्रिकेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष), इम्तियाज़ पटेल (सुपरस्पोर्ट के पूर्व अध्यक्ष), जय शाह, ग्रेम स्मिथ और ऐंड्रयू स्ट्राउस हैं।

उल्लेखनीय है कि विश्व क्रिकेट कमेटी एक स्वतंत्र संस्था थी, जिसके पास औपचारिक रूप से तो कोई शक्ति नहीं थी लेकिन उनके सुझावों को अक्सर आईसीसी मानता था। विश्व क्रिकेट कमेटी के सुझाव पर ही डीआरएस, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, दिन-रात्रि पिंक बॉल टेस्ट मैच और स्लो ओवर रेट टाइमआउट जैसे नियमों को अपनाया गया।

 

Next Post

हेवेट और रीड ने छठी बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन व्हीलचेयर युगल खिताब

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मेलबर्न, 24 जनवरी (वार्ता) ब्रिटेन के अल्फी हेवेट और गॉर्डन रीड की जोड़ी ने स्पेन के डेनियल कैवरजास्की और फ्रांसीसी स्टीफन हाउडेट की जोड़ी को हराकर छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन व्हीलचेयर युगल खिताब जीता तथा एंडी लैपथॉर्न […]

You May Like

मनोरंजन