मुरैना, 30 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जमीन संबंधी विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई और आरोपी घर में ताला डालकर परिवार सहित फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धनेला में पच्चीस वर्ष पूर्व शिवराम गुर्जर ने गांव के ही रामलखन गुर्जर से एक बीघा जमीन खरीदी थी। संबंध पारिवारिक होने के कारण शिवराम ने उस जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम नहीं कराई थी। मौजूदा समय में उस जमीन की कीमत बढ़ गई और जब रजिस्ट्री कराने के लिए शिवराम गुर्जर ने कहा तो उसने उससे और अधिक पैसों की बात कही।
इसी विवाद के चलते कल दोनों पक्ष आमने सामने हुए और विवाद बढ़ गया। परिणाम स्वरूप रामलखन पक्ष के लोगों द्वारा शिवराम गुर्जर के भतीजे रामू गुर्जर (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और आरोपी पक्ष अपने घर पर ताला डालकर परिवार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।