मुख्यमंत्री ने नगर पालिका को श्रेष्ठ कार्य के लिए किया सम्मानित

झाबुआ। नगरपालिका झाबुआ को आज मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। विगत दिनों वेस्ट से बेस्ट नवाचार के लिए मन की बात में झाबुआ नपा की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, उसके बाद से ही नपा की सुपर 8 टीम हर जगह सम्मानित हो रही थी और सुखियो में बनी हुई है ऐसा ही नजारा आज भी भोपाल में सुपर 8 टीम को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होते हुए दिखाई दिया। नगरीय एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता सम्मान 2024 का आयोजन भोपाल कुशभाऊ ठाकरे अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में किया गया, जिसमे प्रदेश में स्चच्छता में सर्वश्रेष्ट कार्य एवं नवाचार करने वाली परिषद को सम्मानित किया गया, जिसमें संपूर्ण प्रदेश मंे झाबुआ नगर पालिका परिषद का वेस्ट से बेस्ट का नवाचार विश्व प्रसिद्ध हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में झाबुआ का नाम लेकर उनके सराहनीय कार्य की तारीफ की गईं थीं, जिसके बाद जिले मंे कलेक्टर नेहा मीना एवं जिला प्रशासन द्वारा सुपर 8 टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आज भोपाल में आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केबिनेट मंत्रियों द्वारा झाबुआ नगर पालिका परिषद को श्रेष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम मंे नपा अध्यक्ष कविता सिंगार, मुख्य नपा अधिकारी संजय पाटीदार, परिषद के स्वच्छता प्रभारी एवं सुपर 8 टीम के लीडर टोनी पीठाया एवं टीम के सहयोगी कमलेश जयसवाल उपस्थित रहे। भोपाल में आज सम्मानित होने के बाद सैकड़ो लोगों ने नपा अधिकारी से लेकर परिषद व टीम को बधाइयां दी।
2 झाबुआ-4- मुख्यमंत्री झाबुआ नपा को सम्मानित करते हुए

Next Post

अटल पार्क लोकार्पण से महापौर को रखा गया अलग, आमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम नही

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 2 अक्टूबर, म.प्र शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत सिविल लाइन रीवा में अटल पार्क का निर्माण कराया गया है. जिसका लोकार्पण धूमधाम से 3 अक्टूबर की शाम किया जायेगा. मशहूर गायक कैलाश खेर […]

You May Like

मनोरंजन