ज़ेलेंस्की ने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की

कीव, 17 मार्च (वार्ता) यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को मेजर जनरल एंड्री ह्नातोव को लेफ्टिनेंट जनरल अनातोली बारहिलेविच की जगह यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया।

राष्ट्रपति की वेबसाइट पर प्रकाशित आदेशों में बारहिलेविच को बर्खास्त करने और ह्नातोव को नियुक्त करने के के कारणों को स्पष्ट नहीं किया गया है।

यूक्रेनी रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव ने फेसबुक पर लिखा कि सशस्त्र बलों में फेरबदल का उद्देश्य उनकी युद्ध प्रभावशीलता को बढ़ाना है।

उमेरोव ने कहा कि ह्नातोव के पास 27 वर्षों से अधिक का सैन्य अनुभव है, उन्होंने पहले एक समुद्री ब्रिगेड, ऑपरेशनल कमांड ईस्ट के सैनिकों और यूक्रेनी सशस्त्र बलों के संयुक्त बलों की कमान संभाली है।

यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, बारहिलेविच को सैन्य मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने और सशस्त्र बलों के भीतर अनुशासन को मजबूत करने के मिशन के साथ मंत्रालय का मुख्य निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

बरहिलेविच ने फरवरी 2024 में यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख के रूप में कार्य करना शुरू किया।

 

Next Post

ग्वारीघाट के दो मंदिरों में चोरों का धावा

Mon Mar 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: ग्वारीघाट थाना अंतर्गत गुरूधाम और गीता धाम मंदिर में चोरों ने धावा बोल चोरी की वारदात को अंजाम दिया।चोर एक मंदिर से दान पेटी चोरी कर ले गए है। जिसमें चढ़ावे के बीस से तीस हजार […]

You May Like

मनोरंजन