दमोह:धरना प्रदर्शन सागर सराफा में मंदिर विध्वंस व हिंदूओं की आस्था पर हुए आघात एवं स्वर्णकारों पर हुए प्राण घातक के विरोध में धरना प्रदर्शन शहर के बकौली चौराहा पर जारी है। इसमें समस्त सराफा बाजार द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान आज सुबह से ना खोलकर धरना में शामिल है।
इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अपनी निगाहें बनाए हुए हैं, दमोह कलेक्टर श्री कोचर व पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा और प्रभारी एसडीएम एनके चौरसिया भ्रमण कर रहे हैं, उसके अलावा पुलिस प्रशासन में तहसीलदार प्रीतम सिंह, आरआई कोतवाली आनंद राज, आरआई अभिषेक जैन, धनीराम, पटवारी बृजेश सिंह के अलावा और भी पुलिस बल मौजूद।