सर्दी का कहर : कल से 10 बजे के बाद ही लगेंगे स्कूल

ग्वालियर। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों के समय में जिला प्रशासन ने बदलाव कर दिया है। अब कल 7 जनवरी से 31 जनवरी तक ऐसे स्कूल सुबह 10 बजे से पहले संचालित नहीं होंगे। इनके समय को परिवर्तित समय का बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। यह आदेश सरकारी और गैर-सरकारी सभी स्कूलों, आईसीएससी और सीबीएसई स्कूलों पर लागू होगा।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार को निर्देशित किया, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया। आदेश में यह भी उल्लेख है कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। इससे पहले, 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते स्कूल बंद थे। प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय जिले में बढ़ती ठंड और गिरते पारे को देखते हुए लिया गया है, जिससे बच्चों को शीतलहर से बचाया जा सके।

Next Post

फर्जी पुलिसकर्मी बन14 लोगों से की धोखाधड़ी 

Mon Jan 6 , 2025
रिमांड अवधि में विशाल ने काबूली वारदातें, एसपी ने किया खुलासा   उज्जैन। प्लाट दिलाने का झांसा देकर 10 लाख की धोखाधड़ी करने वाले फर्जी पुलिस अधिकारी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था। जिसमें 14 लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात करना कबूल किया है। सोमवार को […]

You May Like