ग्वालियर। जमीन के विवाद को लेकर दो गुट भिड़ गए, एक पक्ष द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के ग्राम सांतऊ की है, जिसमें आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लग गई है।
झांसी रोड थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांतऊ निवासी संग्राम सिंह गुर्जर व विजय सिंह गौर के बीच गांव में ही स्थित भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। संग्राम के घर के समीप स्थित उक्त भूमि पर वह अपने मवेशी बांधता है, जबकि दोनों पक्ष इस पर अपना अपना हक जताते हैं। मामले कोर्ट तक पहुंच जाने से इस जमीन पर स्टे लगा हुआ है। वहीं विजय सिंह कुछ वर्ष पूर्व गांव छोड़कर गुड़ागुड़ी का नाका पर रहने लगा है। जो बीते रोज जंडेल सिंह गुर्जर, अर्जुन सिंह गुर्जर, वीरेंद्र सिंह, भानु गुर्जर, भूपेंद्र, गिरवर व प्रताप सिंह गुर्जर को तीन गाड़ियों में अपने साथ लेकर ग्राम सातऊं पहुंचा, जहां उक्त जमीन पर संग्राम सिंह व उसके परिजनों को ट्रैक्टर चलाता देख पहले तो उनके बीच काफी देर तक मुंहवाद होता रहा, फिर विजय सिंह व उसके साथियों ने हथियार निकालकर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए। वहीं घटना की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से जा चुके थे। झांसी रोड टीआई मंगलसिंह पपोला ने बताया कि मामले में फरियादी संग्राम सिंह गुर्जर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 125, 296, 351(2), 110, 191(2) व 191(3) के तहत एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
*आठ आरोपियों पर एफआईआर*
तिघरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खेरिया में रहने वाले भूखन सिंह यादव और होलू यादव की करीबी रिश्तेदारी है। यह दोनों ही गांव में स्थित सरकारी पहाड़िया पर कब्जा जमाना चाहते हैं, जिससे दोनों परिवारों के बीच रंजिश पनप गई है। इसी विवाद के चलते बीती शाम होलू ने कृपा यादव, अहलकार यादव, कल्लू यादव, गिर्राज यादव एवं भूपसिंह यादव के साथ मिलकर गांव के मेन रोड पर भूखन सिंह को घेरकर लाठी- डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यहीं नहीं आरोपियों द्वारा लायसेंसी बंदूक व कट्टों से फायरिंग भी की गई, जिसमें भूखन ने जैसे- तैसे छुपकर अपनी जान बचाई। अन्य ग्रामीणों के जुटने पर आरोपी उसे धमकाते हुए भाग निकले। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस द्वारा इस हमले में घायल हुए भूखन की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 191(2), 19 1(3), 115(2), 110 व 351(3) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है…
तिघरा टीआई शिवकुमार शर्मा ने बताया कि सभी आरोपी फिलहाल फरार बने हुए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।