कुल्हाड़ी से हत्या के आरोपी को जेल भेजा

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। दीवार के विवाद मे पड़ोसी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले आरोपी को खालवा पुलिस ने गिरफ्तार किया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

दूसरे दिन भी रोशनी के इस गांव में सन्नाटा छाया रहा। दिलीप पिता कुंवरशाह 30 साल गोलखेड़ा ने रिपोर्ट की थी कि उसके भाई मानसिंग उर्फ मंसु घर से ढोर चराने के लिए करीब 7 बजे सुबह जा रहा था। तभी पीछे से पड़ोसी मोहन पिता पंचम गोलखेड़ा हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया। बोलने लगा कि साले मंसु तू उसे दीवाल क्यों नहीं बनाने दे रहा है? जवाब की प्रतीक्षा किए बगैर उसने मानसिंग उर्फ मंसु को पीछे से सिर में कुल्हाड़ी सीधी दो बार मार दी। मंसु को सिर में चोट लगने से गिर गया। चिल्लाने पर वह तथा उसकी मां सुन्दरबाई व पिता कुंवरशाह व जसवंत आ गए।

जिन्होंने घटना देखी व मानसिंग को उठाकर घर लेकर आए। मंसु की घर में कुछ देर बाद मृत्यु हो गई।

पुलिस ने आरोपी मोहन पिता पंचम धुर्वे गोलखेडा को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय हरसूद में पेश किया गया। जहां से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।

Next Post

इंडिया गेट का नाम ‘भारत माता द्वार’ करने की मांग

Mon Jan 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 06 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा ने केंद्र सरकार से राजधानी के मशहूर इंडिया गेट का नाम बदल कर ‘भारत माता द्वार’ करने की मांग की है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के […]

You May Like